
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ के दिल्ली गेट स्थित जांच चैकी पर पीएसआई रोहित लाकड़ा व आकाश ने एक विक्षिप्त युवक की मदद करते हुए उसको उससे परिवार से मिला दिया। विक्षिप्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था जो बोल व लिख नही सकता था। ऐसे में पुलिस के सामने काफी कड़ी चुनौति थी लेकिन दोनो पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ व जांच पड़ताल ने आखिर उस बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवा ही दिया। बच्चे के परिजनों ने पुलिस की सहायत के लिए नजफगढ़ पुलिस व दोनो अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
नजफगढ़ एसएचओ सुनील मित्तल ने बताया कि वीरवार को जब पीएसआई रोहित लाकड़ व आकाश दिल्ली गेट पर वाहनों की जांच कर रहे थे तो उन्हे सड़क के दूसरी तरफ एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो कुछ डरा व सहमा सा खड़ा था और उसके हरकते भी कुछ अजीब लग रही थी। तभी दोनो अधिकारी उसके पास पंहुचे और उससे बात करने की कोशिश की लेकिन जब उसने उनकी बातों का जवाब नही दिया तो दोनो समझ गये कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसपर उन्होने थाने में एसीपी विजय सिंह व एसएचओ सुनील कुमार से बात की और बच्चे को थाने ले आये जहां पहले उसे कुछ खिलाया-पिलाया गया। इसके बाद बच्चें की पहचान के लिए थानों में संपर्क किया गया। लेकिन पुलिस को उसकी जेब से एक फोन नंबर मिला जिसपर फोन करने पर पुलिस की सारी समस्या हल हो गई और वह नंबर बच्चे के पिता का निकला। पुलिस ने बच्चे के पिता करतार सिंह से संपर्क कर बच्चे के बारे में बताया और उसे ले जाने की अपील की। बच्चे के पिता ने बताया कि केशव बचपन से मानसिक रूप से विक्षिप्त है और ऐसा पहली बार हुआ है जब वह घर से इतनी दूर आ गया हैं। उन्होने इस मदद व सहायता के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने बताया कि बच्चे का नाम केशव है और वह बाजितपुर ठाकरान दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प