मानसी शर्मा/- बिग बॉस 19अपने आधे सफर में पहुंच चुका है, लेकिन अब घर का माहौल और भी गरमाता जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर ड्रामा का हाई वोल्टेज डोज देखने को मिला जब फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। दरअसल, जब सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने घर से आई चिट्ठी पाने के लिए कैप्टेंसी छोड़ दी, वहीं फरहाना ने नीलम गिरी की चिट्ठी अपने पास रखते हुए कैप्टेंसी की दौड़ में बनी रहने का फैसला किया। बस फिर क्या था, घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा।
फरहाना के फैसले से नाराज़ अमाल मलिक ने पहले उनकी खाने की प्लेट छीन ली और फिर फरहाना उन्हें बी-ग्रेड कहा। जिसके जवाब में अमालकहते हैं कि सी-ग्रेड और पॉर्न फिल्मों में भी मौका ना मिले तुझे। बात यहीं नहीं रुकी, अमाल ने कहा कि “अगर मैं अपने पर आ गया, तो तेरी मां को तुझे बचाने आना पड़ेगा”, जिस पर फरहाना ने पलटवार किया कि “मेरी मां तुम जैसे लोगों से बात नहीं करती।” जवाब में अमाल बोले, “तू और तेरी मां दोनों बी-ग्रेड है।”
घरवाले हुए हैरान, नीलम और मालती का भी जुबानी वार
अमाल और फरहाना की इस तू-तू मैं-मैं के बीच घर का माहौल पूरी तरह बदल गया। नीलम गिरी और मालती ने भी फरहाना पर निशाना साधते हुए उन्हें “घटिया औरत” कहा और यहां तक कि उनकी औरत होने पर भी सवाल उठा दिया। घरवाले बार-बार अमाल को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो किसी की नहीं सुन रहे थे।
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर अमाल मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि बहस अपनी जगह, लेकिन किसी की मां को बीच में घसीटना बेहद शर्मनाक है। हालांकि, बाद में अमाल ने फरहाना से माफी मांगी, लेकिन दर्शकों का एक तबका इसे “डैमेज कंट्रोल” बता रहा है। अब फैंस की नजरें ‘वीकेंड का वार’ पर टिकी हैं कि सलमान खान इस पूरे विवाद पर क्या रिएक्शन देंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित