
देश दुनिया/शिव कुमार यादव/- रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन के दो शहरों पर बड़ी संख्या में ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले किये, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में हमले को युद्ध के दौरान अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक’’ बताया। उन्होंने कहा कि रूस ने रात के दौरान 315 ड्रोन और सात मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि दागे गए ड्रोन में से अधिकतर ‘शहीद’ ड्रोन थे। जेलेंस्की ने हमले के मद्देनजर अमेरिका और यूरोप से ‘‘ठोस कार्रवाई’’ का आह्वान किया।

जेलेंस्की ने कहा, रूसी मिसाइल और शहीद ड्रोन हमलों की गूंज, रूस को शांति के रास्ते पर आने के लिए मजबूर करने के अमेरिका और दुनिया भर के अन्य देशों के प्रयासों से अधिक जोरदार है।
ओडेसा के प्रांतीय प्रमुख ओलेह किपर ने कहा कि हमले में दक्षिणी बंदरगाह शहर के केंद्र में स्थित एक प्रसूति अस्पताल और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। क्षेत्रीय अभियोजक कार्यालय के एक बयान के अनुसार, शहर में दो लोग मारे गए और नौ घायल हो गए। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि राजधानी पर हुए हमले में चार लोग घायल हो गए।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम आगे बढ़ाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय
14 दिन से लापता मनोज का शव जंगल में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
दिग्विजय चौटाला का बड़ा दावा: भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी से हैं गुप्त रिश्ते, अब हो चुके हैं बेनकाब
धरती की ओर वापसी पर भारत का बेटा, स्पेसक्राफ्ट में शुरू हुआ 23 घंटे का रोमांचक सफर
पपरावट रोड पर बच्ची की जान बचाने वाले अनिल जांगड़ा का नागरिक सम्मान, क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच बिखेरने की साजिश, दिल्ली सरकार ने जताई गहरी चिंता