
मानसी शर्मा / – दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। वहीं अब सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है। सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी। इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया।
मेरा जीवन देश के लिए समर्पित-सीएम केजरीवाल
अपनी गिरफ्तारी होने के बाद सीएम केजरीवाल का पहला बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।
सीएम केजरीवाल हैं मुख्य साजिशकर्ता- ईडी
ईडी ने कोर्ट में कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं, केजरीवाल ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर साजिश रची, शराब नीति की किर्यान्वय में केजरीवाल सीधे रूप से शामिल थे। PMLAके तहत इस पूरे मामले में कई आरोप हैं। एक्सपर्ट कमेटी जिसका काम नीति के लिए राय इकट्ठी करना था, उसने कोई काम नहीं किया।
केजरीवाल पहुंचे राउज एवेन्यू कोर्ट
शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गए हैं। वो फिलहाल कोर्टरूम में हैं और मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है।
More Stories
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
40 वर्ष बाद द्वारका मोड़ 55 फुटा रोड की प्रशासन ने ली सुध
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मैकेनिक ने की आत्म-हत्या
सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी, बिना बहस सर्वसम्मति से पास हुआ बिल
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ