नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/ – 13 फरवरी को शिल्प स्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स का आयोजन कीर्तिनगर के क्ले वन ग्रिल बैक्वेट हॉल में किया गया। इस इवेंट्स में आयोजक शिल्पी बहादुर रही जो एक प्रसिद्ध मॉडल, एक्टर और एंकर भी है। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत शिल्पी बहादुर द्वारा वेलेंटाइन डे के सभी प्रतीकों जैसे गुलाब और टेडी डे के साथ किया गया। सभी मेहमानों के लिऐ खूबसूरत शायरी बोल कर शिल्पी बहादुर ने दबी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम का ड्रेस कोड लाल था जिसका सभी ने पालन किया। मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर के गानों पे सभी ने जम कर डांस किया। राजू पंजाबी ने कार्यक्रम में शिरकत कर के अपनी नृत्य शैली से सभी को खूब लुभाया। वोटिंग के जरिए वेलेंटाइन क्वीन का खिताब तारिका चौहान को दिया गया। राखी तंवर और जस कौर क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर अप रही। सभी मेहमानों का शिल्पी बहादुर और अविनाश गोएल द्वारा उपहार दिए गए। मलिका मेहन, शालिनी शर्मा और जस कौर का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों में हेमा छाबरा, शालिनी शर्मा, जस कौर, तारिका चौहान, उपमा दुआ, मलिका मेहन, राखी तंवर, संगीता परी, हरलीन सेठी, भारती दुरेजा, शालिनी मताई, अनु आनंद, रेखा शर्मा, नीलम गुप्ता, ऋतु विज, उषा, शिल्पा अग्रवाल, अपेक्षा गुप्ता, शोभा सक्सेना, डिंपल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। पी न्यूज़के नदीम अहमद, अलका सिंह और चेतन एडवरटाइजिंग के अनिल अरोड़ा सह सम्पादक निदेशक चेतन एडवरटाइजिंग का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
फोटोग्राफी कुलदीप सिंह द्वारा की गई। सभी मेहमानों ने शिल्प स्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स के द्वारा होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की और शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन को शुभकामनाए दी।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ