नई दिल्ली/- विजय दशमी के अवसर पर राम जानकी संस्थान, आरजेएस परिवार की तरफ से वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का मुख्य मकसद इंसान में सकारात्मक सोच कैसे विकसित हो ? श्री दीपचन्द माथुर पूर्व निदेशक दिल्ली नगर निगम ने कार्यक्रम की शुरुआत विजय दशमी की बधाई तथा अतिथियों का स्वागत करके की। मुख्य अतिथि सरोज गर्ग पूर्व बैंकर, कवियत्री एवं लेखक ने नागपुर से वेबीनार में जुड़कर कार्यक्रम का मान बढ़ाया और स्वलिखित कविता सुनाई। उनके ही सुझाव पर भ्रामक विज्ञापन पर आरजेएस वेबीनार किया जायेगा।
वेबिनार में महान आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गयी। इसहाक खान ने दुर्गा भाभी के जीवन पर प्रकाश डाला। रैना इन्फोटेक पटना के निदेशक दिलीप वर्मा ने ोकुल भाई भट्ट राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी के विषय में बताया कि देशी रियासत में उन्होंने लोकतंत्र की मांग रखी। शिक्षक रत्नाभ प्रसाद ने कहा कि नाना साहब ने पुणे शहर की स्थापना करी। नाना साहब ने अंग्रेजी शासन से संघर्ष किया। वहीं आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र, गाजियाबाद के प्रभारी सुदीप साहू ने महान सम्राट अशोक के कार्यो और उनके आज के ही दिन बौध धर्म अपनाने के तथा विजय दशमी धम्म मनाने पर प्रकाश डाला गया। कलिंग युद्ध में जनहानि खूनखराबा देखकर उन्होंने हिंसा के स्थान पर अहिंसा को अपनाने का प्रण लिया तथा बौध धर्म का प्रचार प्रसार किया।
वेबिनार का संचालन कर रहे ब्रॉडकास्टर और पॉडकास्टर अजय माथुर ने इस अवसर पर कहा कि भारत ने बुद्ध दिया युद्ध नहीं दिया। अतिथि वक्ता श्री बालाजी रामलीला समिति, दिल्ली के नरेश अग्रवाल ने दशहरा उत्सव मनाने के विषय में बताया। उन्होंने बताया की दशहरा से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने प्रदूषण को कम करने के लिये ग्रीन पटाखों के प्रयोग पर जोर दिया। वेबिनार की अध्यक्षता कर रहे सुरजीत दीदेवार ने आज आध्यामिक प्रवचन दिया। उन्होने सकारात्मक रहने पर जोर दिया। उन्होंने नाभि के महत्व को बताया कि नाभि विचारों का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि नकारात्मक बात में भी हमें सकारात्मक तत्व खोजना चाहिए। उदय मन्ना राष्ट्रीय संयोजक राम जानकी संस्थान ने वेबिनार में शामिल अतिथियों और प्रतिभागियों को जुड़ने के लिए धन्यवाद किया और आगामी रविवार 9 अक्टूबर को आजादी की अमृत गाथा-95 दिल्ली में फीजिकल और वर्चुअल करने की घोषणा की।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया