नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हिसार/शिव कुमार यादव/प्रवीन कुमार लॉकडाउन के दौरान जरुरत मंद लोगों को खाने के लिए भोजन नही मिल रहा है ऐसे में शहर की संस्थान दा जस्टिस फॉर हुमन राइट्स एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल चौहान ने पहल करते हुए शहर जरुरत मंद रोगों को भोजन उलब्ध करवाया है। गोपाल चौहान अपनी टीम के सदस्यो एनजीओ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन , प्रवीन, वासु, सन्नी व राजन मितल ने अपना भरपूर सहयोग दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत के साथ हिसार शहर में जिंदल चौक से रेलवे रोड मेन बाजार बस अड्डा क्षेत्र सहित सूर्य नगर, राजगढ रोड, लेबर चौक सहित अन्य ईलाकों में खाना बांटने का अभियान चलाया गया जिसमें एनजीओ ने आज संस्था की और जरुरत मंद लोगों को 250 से अधिक खाने के पैकेट उपलब्ध करवाया और साथ ही उन लोगों को स्टैटाईज भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष गोपाल चौहान ने कहा कि लोकटाऊन के दौरान बहुत से लोगो को आज भोजन की आवश्यकता है ऐसे में जरुरत मंद लोगों को खाने दिया गया उनका अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने शहर की अन्य समाज सेवी संस्थाओं समाज सेवी लोगों से अपील की है कि जररुत मंद लोगों इस लोकटाऊन की आपतकालीन परिस्थितियों में खाना उपलब्ध करवाया जाए।


More Stories
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए
सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?