
उत्तराखंड/हल्द्वानी/अनीशा चौहान/- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 8 मई को शहर के कपिल कॉम्प्लेक्स के पास एक युवक के साथ सरेआम मारपीट और अपहरण की घटना घटी, जिसकी पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार से पांच युवक 27 वर्षीय तुषार नामक युवक को बेरहमी से पीटते हैं और फिर उसे जबरन एक गाड़ी में डालकर वहां से ले जाते हैं।

घटना के बाद शुरू में पुलिस ने इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद हलचल मच गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि तुषार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अब तक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हमलावरों की पहचान और उनके उद्देश्य के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इस घटना ने हल्द्वानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम जनता में रोष पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर सीसीटीवी फुटेज सामने न आता, तो यह मामला शायद कभी उजागर ही नहीं होता।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य