
जीवन शैली/सिमरन मोरया/- क्या आपने कभी सोचा है कि रोजाना की चाय का स्वाद और भी लाजवाब कैसे बना सकते हैं। अक्सर हम चाय बनाने के लिए सीधे चाय पत्ती और शक्कर को पानी या दूध में डाल देते हैं। लेकिन, एक छोटा सा बदलाव, यानी चाय पत्ती और शक्कर को हल्का भूनकर चाय बनाने का तरीका, आपकी चाय के स्वाद को बिल्कुल बदल देगा।
दरअसल कंटेंट क्रिएटर शाम्भवी ने चाय बनाने की एक नई रेसिपी शेयर की है। उनका तरीका न सिर्फ चाय को एक गहरा रंग देगा, बल्कि एक अनोखी खुशबू और कैरेमल जैसा स्वाद भी जोड़ता है, जो आपकी साधारण चाय को खास बना देगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस चाय को बनाना कैसे है।
क्यों खास है चाय बनाने का ये तरीका
दरअसल शक्कर के भुनने से वह कैरेमलाइज होती है, जिससे चाय में एक मीठा, भुना हुआ स्वाद और गहरा रंग आता है। जबकि चायपत्ती के भुनने से उसकी अपनी एक अलग खुशबू निकल कर आती है, जो चाय को और भी सुगंधित बनाती है। इस तरीके से बनी चाय का स्वाद अक्सर किसी अच्छे ढाबे या रेस्टोरेंट की चाय जैसा लगता है।
शक्कर और चाय पत्ती भूनें
शाम्भवी की रेसिपी से चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे सॉस पैन या चाय बनाने वाले बर्तन को मीडियम आंच पर रख दें। अब शक्कर डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं। शक्कर धीरे-धीरे पिघलना और भूरी होनी शुरू कर देगी। शक्कर का रंग बदलते ही आपको चाय पत्ती डालना है। आप चाहें को दोनों को साथ में भी पका सकते हैं।
अब हल्की खुशबू होने तक पकाएं और इलायची भी डाल दें। यह प्रोसेस बहुत तेज होती है, इस दौरान ध्यान रहे कि चायपत्ती बिल्कुल जले नहीं, वरना चाय कड़वी हो जाएगी।
लो बन गई स्पेशल चाय
अगर आपको पानी के साथ चाय बनाना पसंद है तो चाय पत्ती और शक्कर को भूनने के बाद एक कप पानी डाल सकते हैं। ध्यान रहे, कैरेमलाइज्ड शक्कर गरम होती है और पानी डालने पर भाप उठेगी, इसलिए सावधानी बरतें। अगर अदरक या चाय मसाला डालना है तो ये समय बेस्ट है। अब पानी को तब तक उबलने दें जब तक शक्कर पूरी तरह से घुल न जाए और चाय का रंग गहरा न हो जाए।
आखिरी में दूध डालें और चाय को मीडियम आंच पर 2-3 मिनट तक या अपनी पसंद के रंग और गाढ़ेपन तक उबाल लें। जैसे-जैसे चाय उबलेगी, इसका रंग और स्वाद दोनों निखर कर आएंगे। अब आप चाय को गरमागरम सर्व करके बेहतरीन स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं।
More Stories
PM मोदी नामीबिया यात्रा पर, पारंपरिक अंदाज़ में बजाया ड्रम, मिला गर्मजोशी से स्वागत
छात्र को एंटी डिप्रेसेंट दवाएं देती थी महिला, POCSO के तहत गिरफ्तार
गुजरात में भीषण हादसा: वडोदरा-आणंद पुल हुआ ध्वस्त
अमेरिका के डलास में भीषण सड़क हादसा: हैदराबाद के एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
भालू के हमले में पोस्ट मास्टर की दर्दनाक मौत, SDRF ने किया शव रेस्क्यू