
दिल्ली/एनसीआर/शिव कुमार यादव/- दिल्ली एनसीआर में यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार नजफगढ़ नाले के दोनो किनारों पर दो लेन की रोड़ का निर्माण करने जा रही है। इस योजना पर 600 करोड़ रूपये खर्च होने की संभावना है। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में झटीकरा ब्रिज से छावला ब्रिज तक नाले के बाएं किनारे पर 5.94 किलोमीटर लंबी दो लेन की सड़क बनाई जाएगी। दूसरे चरण में छावला ब्रिज से बसईदारापुर ब्रिज तक दोनों किनारों पर दो लेन की सड़क बनाई जाएगी. इसकी कुल लंबाई 54.83 किलोमीटर होगी।


इस सड़क को दिल्ली के प्रमुख मार्गों से जोड़ा जाएगा। इनमें इनर रिंग रोड (बसईदारापुर), आउटर रिंग रोड (केशवपुर), पंखा रोड (विकासपुरी), नजफगढ़ रोड (ककरोला-द्वारका एक्सप्रेसवे) और अन्य महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं, जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाती है। इससे पश्चिमी दिल्ली के अनेक हिस्सों से हवाई अड्डे की दूरी भी कम हो जाएगी। नजफगढ़, द्वारका, विकासपुरी, ककरोला, बापरोला, निलोठी, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग और छावला जैसे इलाकों के साथ-साथ फरूखनगर, गुरूग्राम और झज्जर के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू