
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक भीषण बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के कारण मौसम और अधिक बिगड़ सकता है। इस प्रणाली के प्रभाव से हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली-NCR में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भी तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने बाढ़, जलभराव और यातायात अवरोध जैसी समस्याओं को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
हरियाणा और दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और पंजाब से विदर्भ तक फैली ट्रफ लाइन के कारण मौसम और अधिक बिगड़ गया है। स्काइमेट के अनुसार, मूसलाधार बारिश का यह दौर शाम से शुरू होकर देर रात तक जारी रह सकता है। भारी बारिश के कारण जलभराव, बिजली आपूर्ति बाधित होने और यातायात जाम जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हरियाणा और दिल्ली-NCR में लोगों को घर से बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक सतर्कता बनाए रखने को कहा है।
बिहार में अब भी बारिश का इंतजार
बिहार में इस समय मानसून कमजोर पड़ा हुआ है, जिससे अधिकांश जिलों में संतोषजनक बारिश नहीं हो रही है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून उत्तर की ओर बढ़ेगा, जिससे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश में तेजी आ सकती है। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव झारखंड और ओडिशा में अच्छी बारिश दे रहा है, लेकिन इसमें मंगलवार से गिरावट आने की संभावना है। बिहारवासियों को अगले कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है जब तक नया सिस्टम राज्य में सक्रिय नहीं हो जाता।
हिमाचल और उत्तराखंड में नहीं थमेगी बारिश
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले दो से तीन दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की स्थिति बन सकती है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मध्य और पश्चिम भारत में सक्रिय मौसम तंत्र
मध्य प्रदेश में एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते अगले 24 घंटों में अति भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। यह प्रणाली 9-10 जुलाई तक ग्वालियर संभाग तक पहुँच सकती है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुजरात और पूर्वी राजस्थान में भी तेज बारिश हो रही है, जिससे फसलों को लाभ के साथ-साथ निम्न इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
देश के कई राज्यों में जारी यह मौसमी हलचल आगामी दिनों में जनजीवन को प्रभावित कर सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्व चेतावनियों को गंभीरता से लेने और स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
More Stories
हौसले और जज़्बे को सलाम: 106 वर्षीय ऐरोली की दादी बनीं लोकतंत्र की मिसाल
लच्छीवाला टोल प्लाज़ा पर भीषण सड़क हादसा
ऑपरेशन सिंदूर पर गर्जे रक्षा मंत्री: “सटीक हमला, शून्य नुकसान, सेना को सलाम”
‘सैयारा’ से छा गई अनीत पड्डा, अब ‘न्याय’ से OTT पर मचाएंगी धमाल
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही
लेट्स ग्रूव डांस चैंपियन शिप के ऑडिशन शुभम डांस एकेडमी सूरतगढ़ में शुरू