
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एक बार फिर से उत्सव के माहौल में खुशी मनाने का अवसर आ गया है। 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर द्वारका इस्कॉन मंदिर में भरपूर उल्लास के साथ भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों, लताओं, मणि-मालाओं से सजे मंदिर में भगवान का दिव्य अमृतमय 108 दिव्य द्रव्यों से अभिषेक कर उनकी ‘महाआरती’ की जाएगी। इस बार उन्हें विशेष भोग भी लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना काल अभी पूरी तरह से खतम नहीं हुआ है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भक्तों के साथ जन्माष्टमी उत्सव को मनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। अभिषेक और आरती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। दिन भर 24 घंटे यहाँ का प्रांगण कीर्तन से गुंजायमान रहेगा, जिसका लाइव प्रसारण इस्कॉन द्वारका यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। आध्यात्मिक संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने वाली 58वें ग्रेमी अवॉर्ड के लिए नामांकित गौर मणि देवी माता जी का कीर्तन श्रोताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। कीर्तन में एक ऐसी प्रार्थना एवं शक्ति है जो हमें सीधे भगवान से जोड़ने के लिए पुल का काम करती है। दिन भर चलने वाले इस कीर्तन में दिल की गहराइयों तक छू लेने वाले ‘हरे कृष्ण’ महामंत्र का अनेक धुनों, लय व रागों में भगवान कृष्ण का यशोगान किया जाएगा। आप भी उनके साथ ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे…जय जय श्री राधे…जय जय श्री राधे…जय जय श्री राधे…जय श्याम’ हरिनाम कीर्तन में भाग लेकर भक्ति रस का रसास्वादन कर सकेंगे।

इस दिन कान्हा जी की पोशाक का आकर्षण भी भक्तों को लुभाएगा, क्योंकि यह खासतौर से दिल्ली के जाने-माने फैशन डिजाइनर से तैयार कराई गई है। जी हाँ, मनमोहक गिरधर गोपाल इस बार डिजाइनर रूप में नजर आएँगे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्कॉन के संस्थापक श्री श्रीमद् ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के 125वें जन्मदिवस के अवसर पर 56 भोग की तर्ज पर इस बार एक लाख 25 हजार भोग लगाए जाएँगे जिन्हें पंचतारा होटल के उच्चस्तरीय शेफ भक्तों की देखरेख में तैयार किया जाएगा। भारी संख्या में भक्तों तक भगवान का आशीर्वाद पहुँचाने के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की भी सहायता ली गई है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से यहाँ की हर एक गतिविधि के साथ कृष्णानुरागियों को जोड़ने में सफल रहेगी।
जन्माष्टमी के अवसर पर एक खास बात यह भी रहेगी कि 125 केंद्रों में भोजन वितरण किया जाएगा ताकि उन लोगों को भोजन प्राप्त हो सके, जो अब भी कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव एवं पीड़ाएँ झेल रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान इस्कॉन फूड फॉर लाइफ द्वारका ने 375 केंद्रों में प्रतिदिन 5 लाख से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया था। मंदिर के निदेशक अर्चित प्रभु जी कहते हैं कि भक्तों पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी। ठाकुर जी के इस महा उत्सव के दिन हमने प्रसाद वितरण की सारी तैयारियाँ कर ली हैं। इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए खाने में देसी घी के तड़के के साथ लौंग, इलायची, दालचीनी, जावित्री, करी पत्ता आदि मसालों का उपयोग किया जा रहा है। भगवान का यह प्रसाद जिसके उदर में जाएगा, उसके अंदर भक्ति और श्रद्धा की भावना विकसित होगी और भगवान उसकी रक्षा करेंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा