सन्तोष सैनी/झज्जर/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हेमसा सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक स्थानीय मिनि सचिवालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डीर्ईओ सुनीता रूहिल के साथ सम्पन्न हुई। हेमसा प्रतिनिधिमण्डल की अध्यक्षता प्रधान अतुल डागर व संचालन सचिव मोहित गुलिया द्वारा किया गया।
डीर्ईओ के साथ बैठक में सचिव मोहित गुलिया ने मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का गत 13 माह से टाईपिंग टैस्ट नहीं लिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रत्येक तीन माह बाद टाईपिंग टैस्ट लिया जाना अनिवार्य है। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का प्रतिमाह 4000-4500 का आर्थिक खामियाजा उठाना पड़ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही टाईप टैस्ट लिया जाएगा तथा भविष्य मेें नियमित रूप में टाईपिंग टैस्ट होगा। लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का स्थाईकरण, उपाधीक्षक की पदोन्नति उपरांत वेतनवृद्धि, लम्बित मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मांगपत्र में शामिल मांगे जो जिला स्तर पर निपटान करने की बनती हैं, उनका तुरंत समाधान किया जाएगा। बैठक में सम्बंधित कर्मचारी व अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की देरी ना की जाए तथा जल्द ही फाईलें प्रस्तुत कर कार्य किया जाए। इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उप प्रधान संदीप सांगवान, बाबू लाल, पवन कुमार, अनिल, हरदीप, सुरेश, ललित आदि कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
“विनेश फोगाट ने गुमशुदा के पोस्टर पर किया पलटवार, कहा- मैं जिंदा हूं, छोटी सोच के कारण विधायक बनने पर हो रही परेशानी”
हुड्डा पर भड़के अनिल विज, कहा- सिर्फ भड़काने और गुमराह करने के अलावा कोई काम नहीं
मामूली कहासुनी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, शराब पीने के दौरान हुई थी बहस
‘SYL का पानी हमें मिलना चाहिए’ एसवाईएल के मुद्दे पर बोले सीएम नायब सैनी
दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, परिचालक की हुई मौत