
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- देश में अचानक कोरोना ने तेजी दिखाते हुए सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 लाख 17 हजार 532 नये केस दर्ज किए गए हैं और 491 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर अब देखने को मिल रहा है। कोरोना के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। लेकिन इन सब के अलावा एक दिन में 2,23,990 कोरोना मरीजों की अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। यदि देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो उसमें भी तेजी से बढ़ोंतरी देखी जा रही है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 19,24,051 हो गई है। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इसी के साथ कुल पॉजिटिविटी दर 16.41 प्रतिशत हो गई है। साथ ही आपको बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 287 हो गई है। बुधवार से ओमिक्रॉन के केसों में 3.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश