नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/चंडीगढ़/शिव कुमार यादव/- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा राजभवन में कारगिल-विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर-योद्धाओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले हमारे बहादुर जवानों पर हम सभी देशवासियों को गर्व है।
श्री बंडारू ने कहा कि भारतीय सैनिक देश और देशवासियों की सुरक्षा एवं बलिदान के लिए समर्पित भाव से सदैव तत्पर रहता है। सैनिकों का यह जज्बा हर भारतवासी को गौरवान्वित करता है। आज के पावन अवसर पर पूरा देश अपने अमर शहीदों को नमन कर रहा है। श्री दत्तात्रेय ने कहा कारगिल की विजय का महत्व देश के साथ-साथ हरियाणावासियों के लिए इसलिए और अधिक है कि कारगिल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए 527 अमर शहीदों में सबसे अधिक हरियाणा प्रदेश के लगभग 100 वीरों ने अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कारगिल युद्ध में प्रदेश के सैनिकों की शहादत के लिए सैनिक परिवारों को भी नमन किया।
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा प्रदेश वीरों की भूमि है। प्रदेश का इतिहास वीरों की शहादत से भरा पड़ा है। बात चाहे अंग्रेजी शासन काल के दौरान जंग-ए-आजादी की हो या फिर पूर्व में हुए 1962, 1965, 1971 के युद्धों की हो भारतीय सैनिकों ने सदैव दुश्मन का डटकर मुकाबला कर उनके दांत खट्टे किए हैं तथा देश का माथा ऊंचा किया है। श्री दत्तोत्रय ने कहा कि वर्तमान में भी भारतीय सेना में दस प्रतिशत से भी अधिक सैनिक हरियाणा प्रदेश से हैं, जबकि हरियाणा का क्षेत्र देश के क्षेत्र का मात्र 2 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि हरियाणा के हर युवा में देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है। राज्य सरकार भी सैनिक और अर्द्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, ए.डी.सी (पी), श्री अर्श वर्मा, संयुक्त सचिव श्री अमरजीत सिंह, ओ.एस.डी श्री बखविंदर सिंह, कंपट्रोलर एवं निदेशक श्री जगन्नाथ बैंस व सहित अन्य अधिकारीगणों ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
-कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शहीदों को किया नमन
More Stories
दिल्ली शराब घोटाले में नई चार्जशीट: अरविंद केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता का आरोप, तिहाड़ जेल में जमानत के लिए लंबा इंतजार
अमित शाह का जोरदार हमला: कांग्रेस और एनसी पर भ्रष्टाचार और आतंकवाद का आरोप, जम्मू-कश्मीर के विकास का दावा
The Deadly Deluge of Despair in KIRARI
केंद्र ने दिल्ली में एलजी की बढ़ाई शक्तियांः केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका
विश्व साक्षरता दिवस पर विशेष संपादकीयः नजफगढ़ में साक्षरता की चुनौतियाँ और संभावनाएँ
नजफगढ़ में हादसाः तुड़े की ट्रॉली के नीचे दबकर एमसीडी कर्मी की मौत