
चंडीगढ़/- जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में रेवाड़ी में सीबीआई की रेड पड़ी है। सीए अजय कुमार के घर पर सीबीआई ने दबिश दी है। घर को अंदर से बंद कर जांच चल रही है। स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों की टीम सुबह सात बजे से जांच कर रही है। किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस मामले में देश में एक साथ 33 स्थानों पर सीबीआई की रेड की सूचना है। हरियाणा में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ के साथ एक अन्य जिले में भी रेड की प्राथमिक जानकारी है।
नारनौल में भी रेड
जम्मू कश्मीर में पुलिस की उप निरीक्षक भर्ती मामले में नारनौल के गांव भाठोठा में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। टीम ने उक्त मामले में संलिप्त आरोपी नरेंद्र के घर की तलाशी ली और उसका व उसकी पत्नी का मोबाइल साथ ले गए। बता दें आरोपी के खाते में अप्रैल माह में लगभग 10 लाख रुपये की राशि गांव खानपुरा निवासी पवन कुमार ने डलवाई थी। इसके बाद वह राशि उसने निकलवा ली। जम्मू कश्मीर में आरोपी के खिलाफ 120 बी और 420 के तहत मामला दर्ज है।
जम्मू कश्मीर में 2022 में उपनिरीक्षक की भर्ती में धांधली हुई थी जिस की सीबीआई जांच चल रही है। उसी जांच के तहत आज सीबीआई की टीम सफेद रंग की इनोवा में सुबह 7ः50 बजे गांव भाठोठा में नरेंद्र के घर पहुंची। टीम में सीबीआई इंस्पेक्टर, एसआई मनीष जैन, एसआई वीरेंद्र कुमार तथा गुरमेल सिंह थे। इसके अलावा दो गवाह भी उनके साथ थे। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और आरोपी नरेंद्र की बैंक कॉपी चेक की। बैंक कॉपी में अप्रैल माह में लगभग दस लाख की राशि जमा दिखाई गई है। उसके बाद तीन-चार दिन बाद यह राशि कैश, चेक तथा आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग दिन निकाली हुई थी। सीबीआई टीम नरेंद्र के दस्तावेज, दो मोबाइल साथ लेकर गई है इसके अलावा एक नोटिस भी जारी किया है। टीम ने बुधवार सुबह दस बजे नरेंद्र को जम्मू कश्मीर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। लगभग साढ़े तीन घंटे रुकी टीम सारी जांच के बाद वापस चली गई।

आरोपी नरेंद्र ने बताया कि ग्राम खानपुरा निवासी पवन कुमार जम्मू कश्मीर में सेना में भर्ती है। उसने अप्रैल माह में फोन कर कुछ राशि उसके खाते में डालने के लिए कहा था। यह राशि कैसी है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। तीन-चार दिन बाद ही पवन के कहने पर यह राशि निकलवा कर उसको दे दी थी। इस मामले में मेरा किसी प्रकार का कोई रोल नहीं है। मुझे बुधवार को कोर्ट में पेश होने के लिए बोला है। टीम मेरा और मेरी पत्नी का मोबाइल साथ में लेकर गई।
करनाल में पूर्व अधिकारी के घर रेड
जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर की भर्ती से जुड़े मामले में सीबीआई ने मंगलवार को करनाल के सेक्टर 9 में कोठी नंबर 1694 में छापेमारी की है। छापेमारी सुबह 11 बजे से लगातार चल रही है। यह कोठी कृषि विभाग से रिटायर एक अधिकारी की बताई जा रही है।
More Stories
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली जी-20 का चीन का पहला झटका, इटली ने चीन के बीआरआई को छोड़ने का दिया संकेत
समाज के लिए मिसाल बने नन्हें आरव और राजवीर
अदालतों में प्रॉस्टिट्यूट-मिस्ट्रेस जैसे शब्द अब नही होंगे इस्तेमाल
हरियाणा के नए डीजीपी बने शत्रु जीत कपूर , पीके अग्रवाल की ली जगह
चल निकला भारत का रूपया, यूएई के बाद अब इंडोनेशिया के साथ भी भारत करेगा ये डील