भारतीय बाजार में Vaio की वापसी, लॉन्च किए 2 सस्ते और दमदार फीचर्स वाले लैपटॉप

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
January 23, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

भारतीय बाजार में Vaio की वापसी, लॉन्च किए 2 सस्ते और दमदार फीचर्स वाले लैपटॉप

नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- एक समय था जब सोनी VAIO लैपटॉप अपने शानदार लुक के साथ ही बेहतरीन साउंड और पिक्चर क्वॉलिटी के लिए फेमस थे। VAIO जिसे विज़ुअल ऑडियो इंटेलिजेंट ऑर्गनाइज़र के रूप में जाना जाता है, इसे पहली बार 1996 में पेश किया गया था। भारतीय लैपटॉप मार्केट में एक वक्त में Vaio का बोलबाला रहा है।2014 में Sony से अलग होने के बाद कंपनी ने 2018 में Nexstgo के साथ अपने लैपटॉप बेचने के लिए साझेदारी की थी। लंबे अंतराल के बाद Vaio ने भारतीय बाजार में अपने दो नए लैपटॉप के साथ एंट्री की है, दोनों प्रोडक्ट्स के नाम Vaio E15 और SE14 लैपटॉप हैं।
नेक्सस्टगो कंपनी लिमिटेड के सीईओ, एलेक्स चुंग ने लॉन्च पर बात करते हुए कहा, “नेक्सस्टगो के साथ मिलकर वायो एक बार फिर भारत के लोगों तक पहुंचने का इरादा रखता है, और इस लिए, वायो ई15 और एसई14, लॉन्च किए हैं। हम एक गैजेट में उनके तकनीक-प्रेमी सपनों को वितरित करना चाहते हैं, और ये नए मॉडल हमें ऐसा करने में मदद करेंगे।यह लॉन्च नई-नई तकनीक को अपनाकर भारत को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में भी मदद करेगा।”
इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन के मुताबिक भारत में लैपटॉप का मार्केट हर साल 9.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है। वायो के दोनों लैपटॉप में फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। लैपटॉप नए विंडोज 10 होम, एमएस ऑफिस 365 और 3-इन-1 स्लीव के साथ आते हैं। Vaio के दोनों लैपटॉप में स्मार्ट एम्पलिफायर और डॉल्बी ऑडियो के साथ स्पीकर्स दिए गए हैं।

Vaio E15, Vaio SE14 की स्पेसिफिकेशन
Vaio E15 में 15.6 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके साथ नैरो बेजल है। लैपटॉप में AMD Ryzen 5 और AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर है। साथ ही में ग्राफिक्स के लिए इसमें Radeon Vega 8 या Radeon RX Vega 10 ग्राफिक्स है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, बैकलाइट कीबोर्ड और डुअल स्पीकर है। लैपटॉप का वजन 1.77 किलोग्राम है।
Vaio SE14 की बात करें तो इसमें 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें आईलैंड स्टाइल कीबोर्ड है जिसमें बैकलाइट सपोर्ट भी है। लैपटॉप में इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8 जीबी DDR4 रैम और 512 जीबी की SSD स्टोरेज है। इसमें चार स्पीकर हैं। Vaio SE14 में दो यूएसबी टाइप-सी, एक यूएसबी 3.0, एचडीएमआई पोर्ट है। दावा है, कि यह लैपटॉप सिंगल चार्ज में 13 घंटे तक चल सकता है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है, जीस की मदद से 1 घंटे में 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
कोरोना महामारी के कारण लोग अभी अपने घर से ही काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से लैपटॉप कि डिमांड काफी है।कंपनी ने इन दोनों ही लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए हैं, ताकि वह बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों से मुकाबला कर सकें।
भारतीय बाजार में Vaio E15 की कीमत 66,990 रुपये है, और यह लैपटॉप इंक ब्लैक और सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। वहीं Vaio SE14 को डार्क ग्रे और रेड कॉपर कलर में 84,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। फिलहाल प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

About Post Author

Subscribe to get news in your inbox