
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हैल्थ डेस्क/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-हर मौसम में बादाम का सेवन करने की सलाह हर कोई देता नजर आता है लेकिन क्या बादाम का सेवन सबके लिए फायदेमंद होता है। अगर चिकित्सकों की माने तो चार तरह के लोगों को बादाम का सेवन बहुत सोच समझकर करना चाहिए। वरना कहीं सेहतमंद बनने की बजाये कहीं आप बिमार न पड़ जाये। बादाम के सेवन से पहले चिकित्सकों की सलाह अवश्य ले ताकि बादाम आपकों सेहतमंद बना सके।
बादाम को ड्राई फ्रूट्स का राजा माना जाता है. इसकी गुणों की चर्चा तो अक्सर होती है और सेहत बनाने के लिए जिन चिजों का जिक्र सबसे पहले आता है उनमें बादाम भी शामिल है. लेकिन बादाम हर किसी के लिए फायदेमंद हो यह जरूरी नहीं होता है। एक शोध के आधार पर सामने आया है कि किन 4 तरह के लोगों को बादाम का सेवन नही करना चाहिए।
जिन लोगों को पाचन से जुड़ समस्याएं हैं उन्हें बादाम सीमित मात्रा में खाना चाहिए. शरीर को एक दिन में 25 से 40 ग्राम फाइबर की जरुरत होती है। अगर आप रोज 3 से 4 बादाम खाते हैं यह आपके शरीर में फाइबर की जरूरत पूरी कर देते हैं। ज्यादा मात्रा में बादाम खा लेने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे लूज मोशन्स और कब्ज आपको घेर सकती हैं। अधिक बादाम का सेवन पेट में ब्लोटिंग जैसी समस्या की वजह भी बन सकता है।
अगर आप कोई दवा ले रहे हैं तो बादाम के सेवन को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी. दरअसल बादाम में काफी मात्रा में मैग्नीशियम होता है. 3 से 4 बादाम में 0.6 मैग्नीशियम होता है, जबकि रोजाना आपके शरीर को इसकी 1.8 से 2.3 जरुरत होती है। तो अगर आप इससे ज्यादा बादाम खाते हैं। तो इससे आपके शरीर को दवाइयों के असर पर फर्क पड़ सकता है। खून में ज्यादा मात्रा में मैग्नीशियम एंटाएसिड, लैक्सेटिव, ब्लड प्रेशर की दवाइयों और कई एंटीबायोटिक्स जैसे एंटीसाइकोटिक ड्रग्स का असर कम कर सकती है।
बादाम में विटामिन ई का बहुत अच्छा स्रोत है. बादाम का ज्यादा सेवन शरीर में विटामिन ई का ओवरडोज कर सकता है. विटामिन ई बालों और त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स की सुरक्षा करता है. 3 से 4 बादाम में आपको 7.4उह विटामिन ई मिल जाता है। इससे ज्यादा लेने पर यह ओवर हो सकता है।
बादाम वजन कम करने में आपकी मदद करता है लेकिन इसमें कैलोरिज और फैट भी बहुत होता है। 3 से 4 बादाम में 168 कैलोरी और 14 ग्राम फैट होता है। अगर आप मुट्ठीभर बादाम प्रतिदिन खाते हैं तो लगभग 500 से ज्यादा कैलोरी और 40 से 50ग्राम फैट आपके शरीर को मिल जाता है। इसलिए अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो बादाम को सीमित मात्रा ही खाए।
एक दिन में कितना खाएं बादाम
अगर आप एक सामान्य जीवनशैली को फॉलो कर रहे हैं और सामान्य डाइट पर हैं तो आपको एक दिन में 3-4 बादाम लेने चाहिए। अगर आपको अपने आहार में कोई बदलाव करना है तो डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह ले लें।
More Stories
मैनपुरी में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया, पत्नी के अपहरण में था मुख्य गवाह
बस रोकी और आईडी देखकर उतारा मौत के घाट, बलूचिस्तान में 7 यात्रियों की गोली मारकर की हत्या
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में नहीं हुआ नियमों का पालन, हाई कोर्ट ने रेलवे पर उठाए सवाल
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी की फुस्स शुरुआत, खाली स्टैंड्स देख कैमरा भी मायूस
मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले साइबर गिरोह का हुआ भांडा फोड़, 6 युवक गिरफ्तार
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर सियासी संग्राम: समर्थन और विरोध में तीखी प्रतिक्रियाएँ