
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देहरादून/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई। जबकि मुंबई से ऋषिकेश आए एक अन्य मरीज की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है।
संस्थान के नोडल अधिकारी कोविड मधुर उनियाल ने बताया कि बीती बृहस्पतिवार की रात तपोवन, ऋषिकेश के कोविड संक्रमित 56 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई,जो कि एम्स ऋषिकेश में 1 जून से भर्ती थे और कोविड संक्रमित थे। इसी के साथ दोपहर 2रू30 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 37 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1692 हो गई है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति बीते माह 25 मई को मुंबई से तपोवन, ऋषिकेश स्थित अपने घर आए थे। 28 मई को सांस लेने में दिक्कत होने पर वह एम्स की ओपीडी में आए थे, इन्हें 1 जून को ऐक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस् सिंड्रोम के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था तथा उसी दिन इनका कोविड सैंपल लिया गया था, जोकि इंकैंक्लुजिव पाया गया, लिहाजा इनका चार जून को दोबारा सैंपल लिया था, जो कोविड पॉजिटिव आया है। 6 जून को मरीज को कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। मगर चिकित्सकों की लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और बृहस्पतिवार रात उनकी मृत्यु हो गई। दूसरा केस गाजियाबाद से 9 जून को एक 25 वर्षीया महिला पेट में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर एम्स की ओपीडी में आई थीं, जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था व इन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
11 जून को इनका सैंपल कोविड पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड वार्ड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। चिकित्सकों के अनुसार इन्हें पिछले 10 दिनों से पेट में तेज दर्द, सांस लेने में तकलीफ के साथ ही पिछले तीन दिनों से तेज बुखार की शिकायत थी। इस महिला की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई। इसके अलावा एक अन्य स्थानीय व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव आया है। गुमानीवाला, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 9 जून को मुंबई से ऋषिकेश आए थे और उसी दिन से होम क्वॉरेंटाइन थे। उन्हें दूसरे राज्य से आने की वजह से 9 जून को ही कोविड सैंपल के लिए लाया गया। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
More Stories
कर्नाटक में कांग्रेस ने बागियों को नकारा, भाजपा से आये नेताओं को मंत्रीमंडल में नही मिली जगह
रेपो रेट में नही होगा बदलाव, महंगाई दर भी 4 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार
मोदी सरकार के कहने पर पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया आंदोलन
आईपी यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन में केजरीवाल के भाषण के दौरान मचा हुड़दंग, लगे मोदी-मोदी के नारे
बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते कोर्ट को सौंपेगी रिपोर्ट
जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब 30 जून को होगी अगली सुनवाई