
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जनकपुरी स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी की शाखा में सोमवार को गरीब व जरूरतमंद उपभोक्ताओं को शाखा मैनेजर की तरफ से राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखा मैनेजर हनी जिंदल ने कहा कि कोरोना ने हमें एक मौका दिया है मानव सेवा करने का इसलिए हम सब को सभी जरूरतमंदों की आगे बढ़कर हर संभव मदद करने का प्रयास करना चाहिए।
श्री जिंदल ने बताया कि मुथुट फाइनेंस कंपनी ने लाॅक डाउन के दौरान लाखों लोगों तक खाने का सामान पंहुचाने का काम निस्वार्थ सेवा के रूप में किया है। कंपनी को पता है कि यह समय गरीबों व असहायों के लिए काफी मुश्किल भरा जिसके लिए हमे मदद करनी चाहिए। उन्होने बताया कि जनकपुरी शाखा में भी रोजाना गरीब व जरूरतमंद लोगों तथा उपभोक्ताओं को शाखा की तरफ से भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी कोशिश है कि क्षेत्र में कोई भी लोग भूखा न रहे। सबके पास कम से कम खाना जरूर हो। साथ ही वह लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे हैं ताकि कोरोना बिमारी से गरीब अपना बचाव कर सकें। उन्होने कहा कि शाखा के कर्मचारी व अधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रहे है। और शाखा में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। साथ उन्होने बताया कि आगे भी वह इसी तरह लोगों की निस्वार्थ सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प