
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जनकपुरी स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी की शाखा में सोमवार को गरीब व जरूरतमंद उपभोक्ताओं को शाखा मैनेजर की तरफ से राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाखा मैनेजर हनी जिंदल ने कहा कि कोरोना ने हमें एक मौका दिया है मानव सेवा करने का इसलिए हम सब को सभी जरूरतमंदों की आगे बढ़कर हर संभव मदद करने का प्रयास करना चाहिए।
श्री जिंदल ने बताया कि मुथुट फाइनेंस कंपनी ने लाॅक डाउन के दौरान लाखों लोगों तक खाने का सामान पंहुचाने का काम निस्वार्थ सेवा के रूप में किया है। कंपनी को पता है कि यह समय गरीबों व असहायों के लिए काफी मुश्किल भरा जिसके लिए हमे मदद करनी चाहिए। उन्होने बताया कि जनकपुरी शाखा में भी रोजाना गरीब व जरूरतमंद लोगों तथा उपभोक्ताओं को शाखा की तरफ से भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी कोशिश है कि क्षेत्र में कोई भी लोग भूखा न रहे। सबके पास कम से कम खाना जरूर हो। साथ ही वह लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित कर रहे हैं ताकि कोरोना बिमारी से गरीब अपना बचाव कर सकें। उन्होने कहा कि शाखा के कर्मचारी व अधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रहे है। और शाखा में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। साथ उन्होने बताया कि आगे भी वह इसी तरह लोगों की निस्वार्थ सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
More Stories
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें – डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप
दिल्ली के किसानों को विविधिकरण खेती में पारंगत कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र उजवा
मधु विहार में आरडब्ल्यूए के आग्रह पर समस्याऐं सुनने पंहुचे जल बोर्ड के मुख्य अभियंता
दिल्ली के हर जिलें में खुलेगा वन-स्टॉप केंद्र, उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, सरकार ने बदला नाम
प्रकृति संदेश यात्रा में 301 कलश व 180 फुट का तिरंगा बनेगा आकर्षण का केंद्र