नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जैसे-जैसे मार्च का महीना भागता दिखाई दे रहा है वैसे-वैसे गर्मी अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल है।बीतें रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक रहा। दिन में सूरज की तपिश बढ़ने के साथ रात में भी गर्मी का एहसास बढ़ेगा।
प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकमत स्तर 96 व न्यूनतम 41 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 33.3 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। यहां न्यूनतम तापमान भी सबसे अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इन दिनों उत्तरी पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। इस वजह से उत्तरी दिशा से आने वाली हवाएं दिल्ली में रात के तापमान में कमी कर रही हैं। हालांकि, इसका असर कुछ समय के लिए ही बना रहेगा। सोमवार से मौसम फिर करवट लेने के लिए तैयार है। अगले 24 घंटों में आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 14 तक पहुंच सकता है। इसके बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी और पारा सप्ताह के अंत तक 35 के आंकड़े को छू सकता है।
गौरतलब है कि इस बार गर्मी ने फरवरी से ही रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च की शुरुआत से ही लोगों को सूरज के तीखे तेवर झेलने पड़ रहे हैं जबकि अमूमन इस माह की शुरुआत में पारा अधिक नहीं पहुंचता है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस वर्ष मार्च से लेकर मई तक अधिक गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा।
दिल्ली की खराब हवा का असर एनसीआर पर
बदलते मौसम का असर एनसीआर में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि एनसीआर में शामिल शहरों की हवा औसत श्रेणी में दर्ज की गई है, जबकि दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी रही। अगले 24 घंटों में इसमें बदलाव के साथ बिगड़ने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 209 दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर में शामिल नोएडा की हवा 174 एक्यूआइ के साथ सबसे साफ रही। सफर के अनुसार, वर्तमान में हवा पश्चिमी दिशा की ओर बनी हुई है। आने वाले दिनों में हवा में बहकर आ रहे प्रदूषित तत्व दिल्ली-एनसीआर की हवा को प्रदूषित करेंगे। आगामी दो दिनों के भीतर हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में फिर से पहुंचेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 165 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर के साथ औसत श्रेणी में रहा जबकि पीएम 2.5 का स्तर 91 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में ,
दिल्ली-209
फरीदाबाद-180
गाजियाबाद-195
ग्रेटर नोएडा-182
गुरुग्राम-195
नोएडा-174
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी