
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों को आराम से सांस लेने तक का समय नहीं है, ऐसे में नौकरी करने वालों को तो कतई फुरसत नहीं है जिसके चलते उनके कई काम लंबे समय तक अटके रह जाते हैं। उन्ही में से एक काम है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का। लेकिन परिवहन विभाग ने लोगांे की इस परेशानी को भी खत्म कर दिया है। रविवार से परिवहन विभाग के सभी 13 जोनल दफ्तरों पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने के लिए टेस्ट में 289 आवेदकों को शामिल होने का मौका मिला। हालांकि पहले दिन के लिए कुल 398 आवेदन मिले थे, जो सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जानकारी मिलने पर छुट्टी के दिन के लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
परिवहन विभाग के सभी अथॉरिटी में फिलहाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दो महीने तक का आवेदकों को इंतजार करना पड़ रहा है। अगर, सप्ताह के किसी भी दिन उन्हें टेस्ट के लिए बुलाया जाता है तो अक्सर दफ्तर, कॉलेज या जरूरी कार्यों से अवकाश लेना होता है। परिवहन विभाग ने दिल्ली वासियों की मुश्किलों को देखते हुए परिवहन मंत्री के निर्देश पर रविवार से लाइसेंस के लिए टेस्ट की शुरुआत कर दी है।
द्वारका सेक्टर-22 स्थित टेस्ट ड्राइव ट्रैक पर 25 आवेदकों को टेस्ट में शामिल होने का मौका मिला। हालांकि इस दिशा में विभाग की ओर से बढ़ाए गए कदम का पहला दिन होने की वजह से 27 लोगों ने ही टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किए थे। औसतन, रोजाना 150-160 आवेदकों को टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलता है। एक बजे से पहले ही सभी आवेदकों के लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी हो गई। दूसरे जोनल दफ्तरों में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट में लोग शामिल हुए।
प्रयोग सफल रहा तो मार्च के बाद भी मिल सकती है सुविधा
द्वारका, सेक्टर-22 में बने ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर आवेदकों के टेस्ट के लिए सभी सुविधाएं तैयार हैं। टेस्ट के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया, जबकि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद टेस्ट में शामिल होने का मौका मिला। अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए। फिलहाल, मार्च तक इसे चलाए जाने की योजना है। हो सकता है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा