
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅथ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बिग बैस क्रिकेट लीग के नाम से रोशनारा रोड़ पर सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले दो बुकियों को गिरफ्तार कर सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाईल फोन, एक एलइडी टीवी व दो डायरी बरामद की है। आरोपी अभी तक पांच लाख सट्टा लगा चुके है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 28 दिसंबर को हवलदार प्रवीण सेनी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोशनारा रोड़ पर एक बुकी का आफिस चल रहा है। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज सुनील कुमार व एसीपी जयपाल सिंह ने एसआई विनीत कुमार, हवलदार प्रवीण सैनी, अर्जुन, संजीव कुमार व सिपाही सतबीर को इस मामले में कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने इस मामले में पहले जानकारी जुटाई जिसमें पता चला कि उक्त गिरोह क्रिकेट लीग पर सट्टा लगाता है और पर्थ स्करोचर व एडीलेड स्ट्राइकर के नाम पर बैट लगा रहे है। पुलिस ने छापामारी कर मौके से दो आरोपियों सुरज शर्मा उर्फ लाडी पुत्र तिलक राज शर्मा निवासी प्रताप नगर, अंधा मुगल दिल्ली व राजेश कुमार पुत्र कान्ती प्रकाश निवासी आर्य पुरा, मलका गंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों 3 मोबाईल फोन व एक एलइडी टीवी व दो डायरी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 5 लाखं का सट्टा खिलाने की बात स्वीकारी है। पुलिस को डायरी से 44 इंटरी भी मिली हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और भी जानकारी मिल सके।
More Stories
लोगों को जल आपदा से बचाने के लिए नीलम कृष्ण पहलवान ने संभाला मोर्चा
इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या
बरसात का पानी बना विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा,
पहली बार आधुनिक हथियारों के साथ बीजिंग में भव्य सैन्य परेड का आयोजन,
सूडान में भूस्खलन, 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका
एससीओ में त्रिवेणी का संगम देख अमेरिका को लगी मिर्ची