
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नाॅथ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बिग बैस क्रिकेट लीग के नाम से रोशनारा रोड़ पर सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले दो बुकियों को गिरफ्तार कर सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाईल फोन, एक एलइडी टीवी व दो डायरी बरामद की है। आरोपी अभी तक पांच लाख सट्टा लगा चुके है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में नाॅर्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 28 दिसंबर को हवलदार प्रवीण सेनी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि रोशनारा रोड़ पर एक बुकी का आफिस चल रहा है। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज सुनील कुमार व एसीपी जयपाल सिंह ने एसआई विनीत कुमार, हवलदार प्रवीण सैनी, अर्जुन, संजीव कुमार व सिपाही सतबीर को इस मामले में कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने इस मामले में पहले जानकारी जुटाई जिसमें पता चला कि उक्त गिरोह क्रिकेट लीग पर सट्टा लगाता है और पर्थ स्करोचर व एडीलेड स्ट्राइकर के नाम पर बैट लगा रहे है। पुलिस ने छापामारी कर मौके से दो आरोपियों सुरज शर्मा उर्फ लाडी पुत्र तिलक राज शर्मा निवासी प्रताप नगर, अंधा मुगल दिल्ली व राजेश कुमार पुत्र कान्ती प्रकाश निवासी आर्य पुरा, मलका गंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों 3 मोबाईल फोन व एक एलइडी टीवी व दो डायरी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 5 लाखं का सट्टा खिलाने की बात स्वीकारी है। पुलिस को डायरी से 44 इंटरी भी मिली हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और भी जानकारी मिल सके।
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हसन, कर्नाटका में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का किया उद्घाटन
भाजपा ने लूटा न्यू इंडिया बैंक’, राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; पीएम मोदी से भी पूछे तीखे सवाल
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी क्रेमलिन और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार