नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पालम वार्ड में कोरोना वायरस को लेकर लोगों की सुरक्षा के मध्यनजर लगातार साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य जारी है। पार्षद अमन जांगड़ा ने वार्ड में 19वीं बार सेनिटाइजेशन का कार्य करवाया। इस मौके पर उन्होने कई कालोनियों व सोसायटियों में मैकेनिकल सेनिटाइजेशन का कार्य करवाया। इस अवसर पर भाजपा महरौली जिला अध्यक्ष विजय पंडित व पूर्व पार्षद पूनम पंडित भी उनके साथ थे।
सोमवार को पालम वार्ड में लोगों की सुरक्षा के लिए मैकेनिकल सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। इस अवसर पर पार्षद अमन जांगड़ा ने दो गाड़ियां लगा कर वार्ड में 19वीं बार सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया। उन्होने बताया कि वार्ड में कृष्णा कुंज, कृष्ण सोसायटी, शिव भोल, द्वारका, क्राउन, मीडिया, श्री गणेश, सेट कोलम्बस, सिद्वार्थ कुंज, अरूणाचल व सरगोदा सोसायटी में सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस कार्य में निगम की दो गाड़ियां लगाई गई जिसमे निगम कर्मचारियों व अधिकारियों ने पूरी सतर्कता के साथ अपने काम को अंजाम दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय पंडित ने बताया कि वार्ड में सभी कालोनियों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों व सोसायटियों में सेनिटाइजेशन का काम बार-बार कराया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। वहीं लाॅकडाउन के साथ ही जरूरत मंदों व गरीबों को खाना वितरण व राशन की भी सप्लाई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार की गई। निगम पार्षद ने बताया कि वार्ड में लोगों को सामाजिक दूरी व मास्क लगाने के लिए कार्यकर्ता समय-समय पर जागरूक करते है। ताकि लोग सुरक्षित रहें।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य