नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जयपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सचिन पायलट के राजस्थान कांग्रेस की बैठक में पंहुचते ही पिछले करीब एक महीने से प्रदेश की राजनीति में चल रह सियासी घामसान शांत हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और अब हमे पिछली बातों को एक बुरे सपने की तरह भूलकर मिलकर चलना चाहिए ताकि विरोधियों को एक सबक मिल सके और जनता से किये वादे पूरे कर सकें। साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस विधानसभा में विश्वास मत जीत कर अपनी एकता की ताकत दिखायेगी।
श्री गहलोत बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में हाल ही में बगावती रुख अख्तियार करने वाले सचिन पायलट व 18 अन्य विधायक भी मौजूद थे। उन्होने कहा कि हमें गर्व है हम उस पार्टी के सिपाही हैं जिस पार्टी का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का इतिहास रहा है. इसलिए मैं कहना चाहूँगा कि जो बातें हुई हैं, इन सबको भूलना है. हमें बड़ा दिल रखना है, मिलकर चलना है।
पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद बागी विधायकों के बैठक में आने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में सरकार तो बच जाती लेकिन उन्हे इतनी खुशी नही होती जितनी अब है। आखिर अपने-अपने ही होते है और पराये-पराये होते है। साथ ही श्री गहलोत ने बागी नेताओं से संवाद का बड़प्पन दिखाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को उनसे शिकायत है तो वे उसे दूर करने की कोशिश करेंगे. गहलोत ने कहा,हम लोग सब एकजुट हैं, किसी को शिकायत मुझसे हो सकती है तो मैं कोशिश करूंगा दूर करने की, किसी की शिकायत मंत्री से हो सकती है… मंत्री दूर करेंगे।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार