नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- शनिवार को सुश्री भावना शर्मा ने अपने संगठन और पूरी सीएपीएफ परिवार की तरफ से इस लडाई को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय श्री अजय अग्रवाल जी से भेंट की और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परिवार की तरफ से पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए सर्वोच्च न्यायालय मे याचिका डालने के लिए उनसे अनुरोध किया तथा इस हेतु संगठन की तरफ से अजय अग्रवाल जी को एक अनुरोध पत्र सौंपा गया।
इस पर श्री अजय अग्रवाल ने सैनिकों के उक्त संगठन की सचिव सुश्री भावना शर्मा को यह विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार उन्होंने अन्य सभी महत्वपूर्ण केसेस में मजबूती से सुप्रीम कोर्ट मे पक्ष रखा है और विजय प्राप्त की है, उसी प्रकार वह केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए भी अपना भरपूर पक्ष रखेगे। सुश्री भावना शर्मा ने आगे बताया कि श्री अजय अग्रवाल ने उनसे कहा की वह निशुल्क पूरा केस लड़ेंगे। इसपर सुश्री भावना शर्मा ने पूरे सीएपीएफ परिवार और अपने संगठन की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री अजय अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह तथा उनका संगठन हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य