
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- भारत संचार निगम लिमिटिड की बहादुरगढ़ शाखा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीजीएम दिनेश कुमार व डीई दुष्यन्त कुमार ने ध्वजारोहण किया और सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण से की गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर इस कार्यक्रम को पूरा करने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर डीजीएम दिनेश कुमार ने कहा कि हम सबकों को अपने से पहले देश को आगे रखना है। हम सबकों को मिलकर देश को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए सामुहिक प्रयास करना है। जिस तरह से हम कोरोना बिमारी से मिलकर लड़ रहे है और अब जीत की ओर जा रहे है उसी तरह से हमें हर बाधा को रास्ते से हटाने के लिए मिलकर लड़ना होगा। तभी हम अपना वजूद बनाये रख पायेंगे। इस मौके पर डीई दुष्यन्त कुमार ने सभी को देश सेवा का संकल्प दिलाया और कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना सहयोग देने पर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जेई नीरज कौशिक, सुनील कुमार, विकास रूहिल, विजय वर्मा, विजेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र सिंह ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों ने कविता पाठ भी किया तथा समापन पर सभी को लड्डू बांटे गये।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान