नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जीबी रोड़ पर फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ने व उसकी पिटाई करने के चलते कुछ बदमाशों ने अनिरूध व अमन पर चाकूओं से हमला कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके चलते ईलाज के दौरान अमन की मौत हो गई थी लेकिन अनिरूध अभी भी गंभीर हालत में बताया जा रहा हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।
इस संबंध मंे डीसीपी क्राइम ब्रांच राकेश पावेरिया ने बताया कि घटना 5 अक्टूबर की है। अनिरुद्ध कुमार यादव उर्फ छोटू ने अपने दोस्त अमन को टेलीफोन कॉल किया और दोनों ने अमन के मामा करावल नगर स्थित घर जाने का प्लान बनाया। दोनों आईटीओ पे मिले जहां उन्होंने सिगरेट लेने के लिए जी बी रोड पर जाने का फैसला किया। तदनुसार, दोनों वहां गए और अनिरुद्ध पास की दीवार पर पेशाब करने के लिए गया, जबकि अमन सड़क पर खड़ा था। पेशाब करते समय अनिरुद्ध ने अपने दोस्त अमन की चीखती आवाज सुनी जो कह रहा था कि उसका फोन एक व्यक्ति ने छीन लिया है और व्यक्ति का पीछा करते देखा है। बाद में, अमन ने स्नैचर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, इस बीच पीछे से एक और लड़का आया और उसने अमन की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। अनिरुद्ध ने भी मामले में हस्तक्षेप किया और अमन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन फोन ले जाने वाले व्यक्ति ने भी अनिरुद्ध पर चाकू से हमला किया और हाथापाई में अनिरुद्ध को भी चोटें आईं दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में, अमन और अनिरुद्ध को आरएमएल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया और अनिरूद्ध का इलाज चल रहा है। अनिरुद्ध के बयान पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई ।
इस मामले में क्राइम ब्रांच और कमला मार्किट पुलिस की टीम ने जांच करना शुरू किया। क्राइम ब्रांच एसआईयू-11 की एक टीम गठित हुई जिसमें एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर विदेश सिंघल, एएसआई सत्यवीर, हैड कांस्टेबल विवेक, पंकज, कॉन्स्टेबल सुधीर, जितेंद्र व रोहित टीम में शामिल थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कमला मार्किट पुलिस ने भी पुलिस टीम को गठित किया जिसमें कमला मार्किट एसीपी अनिल कुमार और एसएचओ कमला मार्किट लेखराज सिंह, एसआई गिरिराज, पीएसआई गुरीश, पीएसआई अंकित, एएसआई ज्ञान प्रकाश, हैड कांस्टेबल महावीर, कॉन्स्टेबल आकाश, गुलाब, जिला कॉन्स्टेबल रजिन्दर और कॉन्स्टेबल जय सिंह, टीम में शामिल थे। थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच टीम ने भी इस संगीन मामले पर काम करना शुरू कर दिया और तकनीकी और मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से इस मामले में शामिल संदिग्धों के बारे में जानकारी विकसित की। 10 अक्टूबर को टीम को एक विशेष जानकारी प्राप्त हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुहैब 19 वर्ष निवासी सीलमपुर तथा सलमान 22 वर्ष निवासी सीलमपुर, दिल्ली के रूप में की है। उपरोक्त सभी आरोपी व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने दो और साथी फरदीन और राहत अली उर्फ लाला के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।
इस मामले को सुलझाने के लिए काफी मेहनत की गई इस टीम ने हत्या के वक्त आरोपी एक स्कूटी पर आए थे और हत्या के वारदात को अंजाम देकर स्कूटी से फरार हो गए थे। पुलिस ने उसी स्कूटी पर अपनी जाँच की शुरुआत को रखा। स्कूटी नंबर से पता चला, इसके बाद जी बी रोड़ के इलाके से एक जानकारी के आधार पर मालूम हुआ की इस हत्या काण्ड के आरोपी सीलपुर से आये थे। पुलिस को मिली सूचना अनुसार ब्रामपुरी पुलिया नाले के पास उसी नंबर की स्कूटी खड़ी मिली। इसके बाद आस पास पुलिस ने तलाशी करने पर हत्या के मुख्य आरोपी फरदीन 21 वर्ष गौतमपूरी दिल्ली का निवासी और राहत अली उर्फ लाला 19 वर्ष सीलमपुर दिल्ली का निवासी, को पार्क मे जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयोग किये गये चाकू को बरामद कर लिया है। पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य