
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/पाकिस्तान/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने आईसीजे के निर्देश पर कुलभूषण को दूसरी काउंसुलर एक्सेस देने की पेशकश की है। पाक के अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल ने नया दावा किया है कि पाकिस्तान ने 17 जून 2020 को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उनकी सजा और सजा पर पुनर्विचार के लिए एक याचिका दायर करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
उन्होंने कहा कि अपने कानूनी अधिकार का प्रयोग करते हुए कुलभूषण जाधव ने सजा और सजा पर पुनर्विचार याचिका दायर करने से इनकार कर दिया। पाक मीडिया में छपी खबरों के अनुसार पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने (कुलभूषण जाधव) इसके बजाय अपनी लंबित दया याचिका का पालन करना पसंद किया। वहीं पाकिस्तान ने उन्हें दूसरी काउंसुलर एक्सेस देने की भी पेशकश की है।
यहां बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 49 वर्षीय जाधव को अप्रैल 2017 में जासूसी तथा आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने आईसीजे में जाधव की सजा तथा राजनयिक पहुंच की अनुमति न देने के पाकिस्तान के फैसले को चुनौती दी थी। आईसीजे में भारत को जीत मिली थी। आईसीजे ने पाकिस्तान से जाधव की सजा की समीक्षा करने और उन्हें जल्द से जल्द काउंसुलर एक्सेस देने का आदेश दिया था।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?
विधानसभा चुनाव परिणाम- 2023 मंथनः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कौन बनेगा सीएम, पर्यवेक्षकों की बैठक पर नजर