नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चैधरी बह्मप्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान खेड़ा डाबर में कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई अस्पताल की ओपीडी अब 8 महीने बाद एक बार फिर शुरू हो गई है। अस्पताल में पहले की तरह अब नियमित रूप से मरीजों का ईलाज किया जायेगा। लेकिन अभी सिर्फ तीन ओपीडी शुरू की गई है जिसमें जनरल, सर्जरी व बाल रोग मरीजो का ईलाज होगा। साथ ही तीसरी ओपीडी पोस्ट कोविड मरीजों के लिए खोली गई है जिनमें कोरोना से ठीक होने के बाद भी कुछ परेशानियां रहने वाले मरीजों का ईलाज होगा।
सोमवार को नई ओपीडी का अस्पताल की निदेशक विदुला गुज्जरवार ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अस्पताल के उप-निदेशक डा. एन आर सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान अस्पताल में सभी तरह का ईलाज व ओपीडी बंद कर दी गई थी और यहां कोविड सैंटर बना दिया गया था। हालांकि कोविड सैंटर अभी भी सुचारू रूप से काम कर रहा है लेकिन अस्पताल की बाहरी बिल्डिंग में तीन ओपीडी सोमवार से शुरू कर दी गई हंै। इन ओपीडी में जनरल बिमारियों के मरीजों के ईलाज से लेकर सर्जरी व बाल रोगों के मरीजों की जांच की जायेगी। साथ ही तीसरी ओपीडी में उन मरीजों की जांच की जायेगी जो कोरोना बिमारी से तो ठीक हो चुके है लेकिन अभी भी उन्हे कुछ परेशानियां है। जिनकी चिकित्सक जांच करेंगे और उचित परामर्श देंने के साथ-साथ उनका ईलाज भी करेंगे। उन्होने कहा कि ये ओपीडी अलग बिल्डिंग में बनाई गई है क्योंकि पुरानी बिल्डिंग में अभी भी कोरोना सैंटर चल रहा है। उन्होने बताया कि ओपीडी में प्रवेश से पहले मरीजों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया जायेगा। जो मरीज नेगेटिव होंगे उन्ही को ओपीडी में चिकित्सकों से मिलने की इजाजत होगी तथा जो मरीज पाॅजिटिव पाये जायेंगे उनका वहीं कोरोना सैंटर में ईलाज किया जायेगा। उन्होने बताया कि ओपीडी का समय पहले की तरह ही रहेगा। रविवार को छुट्टी रहेगी। उन्होने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों व उनके परिजनों से अपील है कि वह मास्क लगाकर आये तथा एक-मरीज से दूसरे की बीच कम से कम दो गज की दूरी अवश्य बनाये रखें। अस्पताल में प्रवेश व बाहर निकलते समय हाथों को सैनिटाईज जरूर करे। अस्पताल आने वाले लोग व मरीज हमंे सहयोग दे और सुरक्षित रहें।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल