
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ निगम जोन में निगम चुनावों को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है। पार्षद अब अपने क्षेत्रों में निकलने लगे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी निगम चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी वार्डों सीमा बंधी होनी है लेकिन पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सभी जिला अध्यक्षों को अपने-अपने जिले में पार्षदों व कार्यकर्ताओं का प्रोग्रेस कार्ड बनाने के आदेश जारी कर दिये है। जिससे कयास लगाये जा रहे है कि इस बार भी वर्तमान पार्षदों के पार्टी टिकट काट सकती है। हालांकि जिला अध्यक्ष अभी इस बात से इंकार कर रहे है फिर भी पार्षदों में खलबली जरूर मच गई है।

इस संबंध में जब नजफगढ़ जिला अध्यक्ष विजय सोलंकी से बात की गई तो उन्होने कहा कि यह जरूरी नही है कि वर्तमान पार्षद को टिकट मिले। पार्टी की यह नीति भी नही है लेकिन इस बार अच्छा काम करने वाले पार्षदों को पार्टी दौबारा टिकट दे सकती है। साथ ही उन्होने कहा कि अभी तक तो यह भी तय नही है कि कौन सा वार्ड जनरल होगा और कौन सा वार्ड महिला वार्ड होगा। अगर वार्डों में फेरबदल हुआ तो पार्षद बदलना भी स्वाभाविक है। उन्होने कहा कि हर बार की तरह अबकि बार भी पार्टी पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड बना रही है साथ सभी वार्डों से अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं के कामों का भी लेखाजोखा तैयार किया जा रहा है जिसके तहत कार्यकर्ता भी नया उम्मीदवार हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देंशों के तहत सभी जिला अध्यक्ष काम कर रहे हैं और पार्षदों का प्रोग्रेस कार्ड भी तैयार किया जा रहा है।
श्री सोलंकी ने बताया कि नजफगढ निगम जोन में कुल 27 पार्षद है जिनमें से 20 भाजपा के हैं। बाकि सात विभिन्न पार्टियों के व निर्दलिय पार्षद है। अबकि बार पार्टी सभी 27 वार्डों में जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारी कर रही है और जिल वार्डों में भाजपा के अलावा दूसरे पार्षद है उन वार्डों का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्या पूछ रहे है और उनका समाधान करा रहें हैं। हालांकि लोग पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जिला अध्यक्ष का कहना है कि निगम में सभी पार्षद जनसेवा के रूप में काम कर रहे हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से आ रही बजट की अड़चनों के कारण कुछ कामों में रूकावट आ रही है लेकिन फिर भी निगम जोन चेयरमैन अच्छे ढंग से इसका समाधान कर रहे है।
More Stories
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को दी मंजूरी
दिल्ली में अब नही लगेगा ट्रैफिक जाम, कई विकास परियोजनाओं को मिली मंजूरी
दिल्ली का बजट पास करने के लिए केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सियासत में फंसा दिल्ली का बजट, अब केंद्र-दिल्ली आमने-सामने
जबरन कैब में बैठाने के मामले में युवती ने लिया यूटर्न
देश में बीआरजी ग्रुप के धावकों की धाक, प्रतियोगिताओं में जीत रहे ईनाम व ट्रॉफिया