नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चैधरी बह्मप्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान खेड़ा डाबर में कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई अस्पताल की ओपीडी अब 8 महीने बाद एक बार फिर शुरू हो गई है। अस्पताल में पहले की तरह अब नियमित रूप से मरीजों का ईलाज किया जायेगा। लेकिन अभी सिर्फ तीन ओपीडी शुरू की गई है जिसमें जनरल, सर्जरी व बाल रोग मरीजो का ईलाज होगा। साथ ही तीसरी ओपीडी पोस्ट कोविड मरीजों के लिए खोली गई है जिनमें कोरोना से ठीक होने के बाद भी कुछ परेशानियां रहने वाले मरीजों का ईलाज होगा।
सोमवार को नई ओपीडी का अस्पताल की निदेशक विदुला गुज्जरवार ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अस्पताल के उप-निदेशक डा. एन आर सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान अस्पताल में सभी तरह का ईलाज व ओपीडी बंद कर दी गई थी और यहां कोविड सैंटर बना दिया गया था। हालांकि कोविड सैंटर अभी भी सुचारू रूप से काम कर रहा है लेकिन अस्पताल की बाहरी बिल्डिंग में तीन ओपीडी सोमवार से शुरू कर दी गई हंै। इन ओपीडी में जनरल बिमारियों के मरीजों के ईलाज से लेकर सर्जरी व बाल रोगों के मरीजों की जांच की जायेगी। साथ ही तीसरी ओपीडी में उन मरीजों की जांच की जायेगी जो कोरोना बिमारी से तो ठीक हो चुके है लेकिन अभी भी उन्हे कुछ परेशानियां है। जिनकी चिकित्सक जांच करेंगे और उचित परामर्श देंने के साथ-साथ उनका ईलाज भी करेंगे। उन्होने कहा कि ये ओपीडी अलग बिल्डिंग में बनाई गई है क्योंकि पुरानी बिल्डिंग में अभी भी कोरोना सैंटर चल रहा है। उन्होने बताया कि ओपीडी में प्रवेश से पहले मरीजों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया जायेगा। जो मरीज नेगेटिव होंगे उन्ही को ओपीडी में चिकित्सकों से मिलने की इजाजत होगी तथा जो मरीज पाॅजिटिव पाये जायेंगे उनका वहीं कोरोना सैंटर में ईलाज किया जायेगा। उन्होने बताया कि ओपीडी का समय पहले की तरह ही रहेगा। रविवार को छुट्टी रहेगी। उन्होने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों व उनके परिजनों से अपील है कि वह मास्क लगाकर आये तथा एक-मरीज से दूसरे की बीच कम से कम दो गज की दूरी अवश्य बनाये रखें। अस्पताल में प्रवेश व बाहर निकलते समय हाथों को सैनिटाईज जरूर करे। अस्पताल आने वाले लोग व मरीज हमंे सहयोग दे और सुरक्षित रहें।
More Stories
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
बाबा रामदेव ने खुद निकालकर पिया गधी का दूध, बोले क्लियोपेट्रा इससे नहाया करती थी- वीडियो वायरल
विकसित भारत क्विज चैलेंज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं युवा- लाल सिंह
मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने किया मेगा युवा उत्सव-2025 का आयोजन
नजफगढ़ पुलिस ने दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार
द्वारका साउथ पुलिस ने ऑनलाइन चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार