नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पर्यावरण प्रदूषण(नियंत्रण एवं रोकथाम) प्राधिकरण द्वारा जारी ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करने वालों पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत उल्लंघनकर्ताओं पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जा रहा है।
नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 15 अक्तुबर से 2 नवम्बर तक क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान के 129 उल्लंघनकर्ताओं पर 29 लाख 70 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें कचरा जलाने के मामले में 13 उल्लंघनकर्ताओं पर 65 हजार रूपए, सीएंडडी डंपिंग के मामले में 20 उल्लंघनकर्ताओं पर 5 लाख रूपए, कचरा फैलाने के मामले में 11 उल्लंघनकर्ताओं पर 55 हजार रूपए तथा निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की पालना नहीं करने वाले एवं धूल उड़ाने वाले 80 उल्लंघनकर्ताओं पर 23 लाख 50 हजार रूपए का जुर्माना शामिल है।
नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर के अनुसार निगम क्षेत्र में ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की अवहेलना करने वालों पर निगम की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं तथा अवहेलना करने वालों के नियमानुसार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों की पालना करना आवश्यक है। अर्थात निर्माण साईट तथा निर्माण सामग्री पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए, ताकि धूल हवा में ना उड़ सके। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा धूल को उडने से रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार पानी का छिडकाव किया जा रहा है तथा सडकों की सफाई मैकेनिकल मशीनों के माध्यम से हो रही है। नगर निगम गुरूग्राम ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करने के प्रति पूरी तरह से गंभीर है।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य