![](https://nazafgarhmetro.com/wp-content/uploads/2020/05/b8999103-4f6b-4c3b-bd91-45c844606f9a.jpg)
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- क्षरका पुलिस लगातार जिले में गरीबों व जरूरतमंदों को खाना खिलाकर सभी के लिए एक मिसाल पेश कर रही है। जिले लगभग हर थाने में पुलिसकर्मी सामुदायिक भोज का आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी में मोहन गार्डन पुलिस ने सामुदायिक भोज का आयोजन किया। थानाकर्मियों के इस आयोजन पर द्वारका डीसीपी अंटों अलफोंस सभी कर्मिैयों के सहयोग व कार्यों की सराहना कर रहे है।
द्वारका पुलिस जरूरतमंद और भूखे मजदूरों के लिए लगातार मदद का हाथ बढ़ा रही है। इसी अभियान में मोहन गार्डन पुलिस ने सामुदायिक भोज का आयोजन किया. जिसमें जरूरतमंद लोगों ने खाना खाया. मोहन गार्डन थाना के बाहर जहां ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अरुण जरूरतमंदों को खाना बांट रहे हैं। इस दौरान थाने की महिला पुलिसकर्मी भी उनका सहयोग कर रही हैं और लोगों में खाना बांट रही हैं।
पुलिस ने किया सामुदायिक भोज का आयोजनइस सामुदायिक भोज में द्वारका डीसीपी एन्टो अल्फोंस मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।उन्होंने मोहन गार्डन एसएचओ का काम संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल की सराहना की। पुलिस कर्मी लॉकडाउन लगने के बाद से अपने थाने के बाहर लोगों को हलवा और खीर बनवाकर बांट रहे हैं इस तरह मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम लगातार जरूरतमंद लोगों के मदद के प्रयास में जुटी हुई है और सोशल डिस्टेंस बनाते हुए उन्हें खाना उपलब्ध करवा रही है ताकि वह रोजाना खाना खा सकें और वायरस की चपेट में आने से भी बचे रहें।
More Stories
टिकट मिलते ही गाम राम का आर्शीवाद लेने दिचाऊं पंहुची नीलम कृष्ण पहलवान
प्रवासी भारतीयों की दो पीढ़ियों का सम्मान कर जड़ों से जोड़ने का आगाज़ करेगा आरजेएस पीबीएच
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग टनल का किया उद्घाटन
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष जमई की कांग्रेस से अपील