
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मनरेगा मजदूरों का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार सिर्फ बातें करती हैं और गरीबों के अधिकारों को कुचल रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का जिक्र किया है और उसे तुगलकी करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण करोड़ों मजदूर सड़क पर आ गए. वहीं अब सरकार ने मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना भी मुश्किल कर दिया है। उन्होने ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले किया तुगलकी लॉकडाउन, करोड़ों मजदूरों को सड़क पर ले आए, फिर उनके एकमात्र सहारे मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना दूभर किया, सिर्फ बातों की है मोदी सरकार, कुचल रही गरीबों के अधिकार।
बता दें कि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में एक सर्वे सामने आया है, जिसमें खुलासा किया गया कि मनरेगा मजदूरों को अपनी ही दिहाड़ी निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लिब टैक इंडिया की ओर से किए गए इस सर्वे में सामने आया है कि 45 फीसदी मनरेगा मजदूरों को अपनी ही दिहाड़ी की राशि निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सर्वे में सामने आया है कि इनमें से 40 फीसदी मजदूर ऐसे भी हैं, जिनकी बायोमैट्रिक जानकारी का मिलान न होने के कारण बैंक या पोस्ट ऑफिस से खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसके अलावा बैंक के चक्कर लगाने के दौरान मजदूरों को अपनी जेब से पैसा भी खर्च करना पड़ता है। इस संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि देश के गरीबों के साथ धोखा भी है। मोदी सरकार इस संबंध में कड़े कदम उठाये और मनरेगा में हुई गड़बड़ियों की जांच कराकर मजदूरों का पैसा उन्हे दिलवाये।
More Stories
’संसद की बुनियाद हिला डालेंगे…’, खालिस्तानी आतंकी ने वीडियो के जरीये दी धमकी
जम्मू-कश्मीर में परिसीमन ने बदल दिया पूरा परिवेश, अमित शाह ने बताया पूरा सीन
देश की प्रगति व हमारी संस्कृति की पहचान है संस्कृत- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
द्वारका उपनगरी में लगा कूड़े का अंबार, लोग झेल रहे परेशानी
चुनाव जीतकर आए बीजेपी के 12 सांसदों ने दिया इस्तीफा, विधायक के तौर पर करेंगे काम
बड़ा सवालः वसुंधरा, शिवराज और रमन नहीं तो कौन संभालेगा तीन राज्यों में बीजेपी की बागडोर ?