
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मनरेगा मजदूरों का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार सिर्फ बातें करती हैं और गरीबों के अधिकारों को कुचल रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन का जिक्र किया है और उसे तुगलकी करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण करोड़ों मजदूर सड़क पर आ गए. वहीं अब सरकार ने मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना भी मुश्किल कर दिया है। उन्होने ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले किया तुगलकी लॉकडाउन, करोड़ों मजदूरों को सड़क पर ले आए, फिर उनके एकमात्र सहारे मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना दूभर किया, सिर्फ बातों की है मोदी सरकार, कुचल रही गरीबों के अधिकार।
बता दें कि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में एक सर्वे सामने आया है, जिसमें खुलासा किया गया कि मनरेगा मजदूरों को अपनी ही दिहाड़ी निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लिब टैक इंडिया की ओर से किए गए इस सर्वे में सामने आया है कि 45 फीसदी मनरेगा मजदूरों को अपनी ही दिहाड़ी की राशि निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सर्वे में सामने आया है कि इनमें से 40 फीसदी मजदूर ऐसे भी हैं, जिनकी बायोमैट्रिक जानकारी का मिलान न होने के कारण बैंक या पोस्ट ऑफिस से खाली हाथ लौटना पड़ता है। इसके अलावा बैंक के चक्कर लगाने के दौरान मजदूरों को अपनी जेब से पैसा भी खर्च करना पड़ता है। इस संबंध में राहुल गांधी ने कहा कि यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि देश के गरीबों के साथ धोखा भी है। मोदी सरकार इस संबंध में कड़े कदम उठाये और मनरेगा में हुई गड़बड़ियों की जांच कराकर मजदूरों का पैसा उन्हे दिलवाये।
More Stories
युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाएं – संध्या चंद्रसेन
महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को आरजेएस फैमिली ने किया नमन्
जमीन अधिग्रहण के 40 साल बाद भी द्वारका में अल्टरनेटिव प्लॉट न मिलने से किसानों में रोष
देहरादून के ब्राइट एंजल स्कूल में निरिक्षण के लिए पंहुची बाल आयोग की टीम, मिली अनिमित्ताएं
डेमो ट्रेडिंग वर्ल्डकप प्रतियोगिताः 2023 का हिस्सा बनें और जीतें 100,000 का इनाम
नरम और गर्म दोनों विचारधाराओं के मूल थे महर्षि दयानंद :- स्वामी सच्चिदानंद