
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला द्वारका स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने पपरावट के झटीकरा मोड़ के पास से एक कुख्यात लुटेरे व अपराधी को पकडकर कुछ ही घंटे पहले हुई एक लूट की घटना को सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही हत्या व अवैध हथियार सप्लाई के 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से तीन मामले हल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक चोरी की पलसर मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम ने निरिक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में छावला थाना क्षेत्र के झटीकरा मोड़ पपरावट से एक कुख्यात अपराधी आकाश उर्फ आसिफ को पकड़ा है। पुुलिस को सूचना मिली थी कि लूट व हत्या का आरोपी पपरावट रोड़ झटीकरा मोड़ पर आयेगा। पुलिस ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी से तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। साथ ही पुलिस ने उससे एक चोरी की पलसर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी से तीन वारदातों का खुलासा हो चुका है। इसके अलावा आरोपी पर हत्या व अवैध हथियार सप्लाई के करीब 6 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी बदमाशों को यूपी के कन्नौज से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करता था। उस पर यूपी में हत्या के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान आकाश उर्फ आसिफ पुत्र सुरेश निवासी कश्मीरी कालोनी पपरावट के रूप में की है।
More Stories
दो हफ्तों बाद भी ‘महावतार नरसिम्हा’ की बॉक्स ऑफिस पर धमक
द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के बाहर खाने की रेहड़ी में सिलेंडर ब्लास्ट, बड़ा आग का गोला उठा
बिहार में ‘वोट चोरी’ के आरोप पर इंडिया ब्लॉक का चुनाव आयोग तक पैदल मार्च
130 शहरों में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए केंद्र सरकार के प्रयास जारी — भूपेंद्र यादव
तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण तिरुवनंतपुरम-दिल्ली एयर इंडिया विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग
डिजिटल मतदाता सूची जारी करने की मांग पर चुनाव आयोग तक मार्च निकालेगा INDIA ब्लॉक, राहुल गांधी करेंगे नेतृत्व