
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/हरिद्वार/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके चलते दुनिया भर में जानलेवा कोरोनावायरस से अब तक 4.7 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे संक्रमितांे का आंकड़ा 90.74 लाख से अधिक हो गया है। पूरा विश्व कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए दवा बनाने में जुटा हुआ है। लेकिन अब तक इस का तोड़ निकालने वाली कोई दवा नहीं बन पाई लेकिन इसी बीच भारतीय योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस महामारी को खत्म करने वाली दवा बना ली है, जो जल्द ही पतंजलि के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।
पतंजलि की ओर से हरिद्वार में मंगलवार को दिव्य कोरोनिल टैबलेट लांच की गई। पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण ने इस दवा के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे सामने रखें। यह दवा पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर ने मिलकर बनाई है कंपनी का दावा है कि कोरोनिल का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम दौर में है फिलहाल इसका उत्पादन हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कर रही है।

वही बाबा रामदेव बोले कि दुनिया जिस दवा का इंतजार कर रही थी कोरोनावायरस की कोई दवाई जल्द बनाई जाए आज हमें गर्व है कि कोरोनावायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा को हमने तैयार कर लिया है। आगे रामदेव बाबा ने बोला कि आज एलोपैथिक सिस्टम मेडिसिन को लीड कर रहा है। हमने कोरोनावायरस से रोकथाम के लिए जो दवा बनाई उसका लगभग 100 लोगों पर टेस्ट किया गया है 3 दिन के अंदर 65 मरीज पोजिटिव से नेगेटिव हो गए। बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी दवाई का 100 फीसदी रिकवरी रेट है और जीरो फीसदी डेथ रेट है।
अगले सप्ताह तक पतंजलि के स्टोर पर यह दवा मिलेगी इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर यह दवाई पहुंचाई जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि दवाई बनाने में सिर्फ स्वदेशी सामान का इस्तेमाल किया गया है इसमें मुलेठी काढ़ा समेत कई चीजों को डाला गया है।
वही कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 9,074,624 लोग संक्रमित हुए हैं और 471,640 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,933 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है। इसी अवधि में 312 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,48,190 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चैथे स्थान पर है।
More Stories
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
एजीएस, अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
द्वारका पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
4 साल में यमुना को साफ करने की तैयारी क्या पूरा कर पाएगी भाजपा चुनावी वादा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बड़ा फैसला
ऋषिकेश एम्स की संजीवनी (हेली एम्बुलेंस) का शानदार काम, 2 गंभीर मरीजों को पहाड़ से लायी