
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस ने एक खतरनाक अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। अपराधी राजकुमार यूपी, हरियाणा व दिल्ली में हत्या, लूटपाट व वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी को खेड़ी बाबा पुल नजदीक छठ घाट विपिन गार्डन के पास से पकड़ा है। आरोपी नजफगढ़ में हुए एक जग्गु नामक अपराधी की हत्या का मुख्य आरोपी है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोडिड पिस्टल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि अपराधी राजकुमार की गिरफ्तारी से कई मामले सुलझ सकते हैं।
इस संबंध में द्वारका जिला डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि अपराधी राजकुमार उर्फ टिंकू पुत्र तेजपाल निवासी जयविहार दिचाउ नजफगढ़ का रहने वाला है। आरोपी की पत्नी जब वह जेल में था तो उसे छोड़कर चली गई थी जिसकारण वह काफी गुस्से में था और अपनी पत्नी से बदला लेना व उसे सबक सिखाने के लिए रास्ते से हटाना चाहता था। इसके लिए उसने जेल में ही अपने साथियों के साथ सचिन दहिया को मारने की योजना बनाई और बेल पर छूटने के बाद उस पर काम करना शुरू किया इसके लिए उसने जग्गु के साथ-साथ संदीप, प्रदीप उर्फ बांदा व नवीन उर्फ समीर को अपने साथ मिलाया। इसके लिए उन्होने रोहतक के मानसरोवर पार्क से एक कार चुराई और गुरूग्राम पंहुचे जहां उन्होने एक कार लूटी और कार चालक से 8 हजार रूपये छिने तथा उसके एटीएम से 10 हजार रूपये निकालने के बाद उसे रेवाड़ी छोड़ दिया। इसके बाद सचिन को मारने के लिए वह सब नजफगढ़ पंहुचे लेकिन नजफगढ़ में जग्गु के गुस्सैल रवैये के कारण राजकुमार के साथियों का उससे झगड़ा हो गया और उन्होने जग्गु को ही मार दिया। हालांकि इस मामले में नजफगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रदीप व संदीप को पकड़ लिया लेकिन नवीन और राजकुमार भागने में कामयाब हो गये। रविवार को आरोपी विपिन गार्डन में सचिन को मारने के सिलसिले में किसी से बात करने आया था लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और एएटीएस ने समय पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के गिरफ्त में आने से कई मामले हल होने की संभावना है। आरोपी हरियाणा, दिल्ली व यूपी में कई मामलों में वांछित है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
अमीरों को बच्चे सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का द्वारका पुलिस ने किया भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पकड़ा मंजीत महाल गैंग का बदमाश
बैसाखी के उपलक्ष्य में किया गया फ्री मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिले राष्ट्रवादी अधिवक्ता महासंघ के प्रतिनिधि
भारत पंहुचा आतंकी तहव्वुर राणा, एयरपोर्ट पहुंचने पर किया गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका में बाइक स्टंट करते 3 लोग गिरफ्तार