
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 20 अप्रैल से गैर जरूरी सामान की दूकानों को मिलने वाली छूट पर अब 3 मई के बाद फैसला होगा। 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं इसके लिए दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करेगी। कोरोना को लेकर हम केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में सभी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों पर 27 अप्रैल तक लगाई रोक को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है, जो कि राहत की बात है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। 7 वें हफ्ते की तुलना में 8वें हफ्ते में हालात कुछ बेहतर हुए हैं। पिछला सप्ताह दिल्ली और दिल्लीवालों के लिए काफी अच्छा रहा है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर जो रियायत दी है वो दिल्ली में भी लागू की जा रही हैं। जिन इलाकों में बंदिश है वहां किसी भी किस्म की दुकानें खुलने की इजाजत नहीं है। इस दौरान किसी भी मार्केट में कोई दुकान नहीं खुलेगी, लेकिन गली-मोहल्लों में इक्का-दुक्का दुकानें खोली जा सकती है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। दिल्लीवासियों को 3 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि कोरोना प्रभावितों पर प्लाज्मा थेरेपी के परिणाम काफी उत्साहजनक दिख रहे हैं। मरीजों को इससे काफी तेजी से आराम हो रहा है। केजरीवाल ने ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर हमें हिन्दू-मुसलमान को भूलना होगा। किसी भी धर्म व्यक्ति का प्लाज्मा किसी भी धर्म के लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और