नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/द्वारका/ नई दिल्ली/ शिव कुमार यादव/ भावना शर्मा/- दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के दूसरे कंटेनमेंट जॉन दीनपुर गांव में कंटेनमेंट अवधि पूरी होने के बाद भी प्रशासन एहतियातन ड्रोन से क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं वही लोगों की चहल कदमी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत गलियों में भी बैरीकेटिंग बढ़ा दी है ताकि लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई जा सके यहां बता दें कि पिछले 8 अप्रैल को जिला प्रशासन ने दीनपुर गांव में पहले पार्षद पति उसके बाद पार्षद और उसकी बेटी के कोरोनावायरस पाए जाने पर जैनपुर गांव को कंटेनमेंट जॉन दो घोषित करते हुए लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी 26 अप्रैल को कंटेनमेंट की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी प्रशासन ने गांव में किसी तरह की लोगों की आवाजाही के लिए भीड़ नहीं दी है अभी भी क्षेत्र पर अधिकारी ड्रोन से नजर रखे हुए हैं ताकि कहीं भी कोई भी चहल कदमी या लोगों के इकट्ठा होने की कोई घटना हो तो उसे तुरंत रोका जा सके संबंध में एसडीएम नजफगढ़ सौम्या शर्मा ने बताया कि यह जरूरी नहीं है कि कंटेनमेंट 14 दिन का ही हो बल्कि कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से कंटेनमेंट मैं अंतिम मरीज के हिसाब से कंटेनमेंट अवधि तय होती है और सबसे बेहतर यही होता है कि 14 दिन के बाद अगले 2 हफ्ते क्षेत्र पर एहतियातन नजर रखी जाए ताकि पुराना के संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके क्षेत्र के लोग यह संभावना जता रहे थे कि 14 दिन के कंटेनमेंट के बाद दिन पुर गांव से पाबंदी हटा ली जाएंगी लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने एहतियातन गलियों में भी बैरिकेडिंग बढ़ा दी है ताकि जब तक कंटेनमेंट जोन के समाप्त करने की घोषणा में हो तब तक लोगों के इकट्ठा होने पर हर संभव रोक लगाई जा सके
More Stories
देशभर में मौसम का मिजाज बदला, दक्षिण भारत में भारी बारिश और उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट
शंभू बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया
देशहित में सकारात्मक कार्य करने वाले सभी देशभक्त हैं- आरजेएस पीबीएच वेबिनार
दिल्ली में ठंड बढ़ी, शीतलहर और कोहरे के साथ सर्दी की शुरुआत, AQI में भी सुधार
“बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने मुंबई, जयपुर और गुड़गांव में मचाई धूम, धावकों ने जीते कई पुरस्कार”
विश्व कल्याण के लिए इस्कॉन द्वारका में गीता जयंती यज्ञ महोत्सव