
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/ देश-विदेश /नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दुनिया को कोरोना के जाल में फंसाकर चीन अपने आप को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ-साथ अपनी सीमाओं का विस्तार करने में भी जुट गया है। हालफिलहाल चीन ने अपनी मंशा को पूरा करने के लिए साउथ चाइना सी के करीब 80 द्वीपों के नाम बदलकर अपनी विस्तार वादी नीति की घोषणा कर दी है। जिसकारण अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया, वियतनाम, ताईवान समेत अनेकों देशों की मुश्किले बढ़ गई है। हालांकि अमेरिका व आस्ट्रेलिया पहले ही साउथ चाइना सी में चीन को माकूल जवाब देने के लिए अपने जंगी बेड़े भेज चुके हैं।
इस मुश्किल हालात में जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है और सभी देशों कके लिए इस वक्त सबसे बड़ा दुश्मन है कोरोना बना हुआ है ऐसे में पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। लेकिन दुनिया भर में कोरोना फैलाने वाला चीन किसी और ही धुन में लगा हुआ है और अपनी विस्तारवादी नीति को फैलाने के लिए चीन का यह सही समय लग रहा है जिसके चलते उसने साउथ चाइना सी (दक्षिणी चीन सागर) में अपनी गतिविधियाँ बढ़ा दी है। चीन हमेशा से कहता रहा है कि दक्षिणी चीन सागर का नाम चीन के नाम पर है इसलिए वो सागर और उस सागर में आने वाले सभी द्वीप उसके है। दक्षिणी चीन सागर के अन्य देशों जापान व वियतनाम के साथ इस बात को लेकर अक्सर तनातनी रहती आई है। इस वक्त जब पूरी दुनिया कोरोना से निपटने में लगी है, चीन ने दक्षिणी चीन सागर में कब्जा करना शुरू कर दिया है. पिछले रविवार को चीन ने साउथ चाइना सी की चीन ने इस सी में 80 जगहों का नाम बदल दिया और इनमें से 25 आइलैंड्स और रीफ्स हैं, जबकि बाकी 55 समुद्र के नीचे के भौगोलिक स्ट्रक्चर हैं। चीन की इस हरकत के बाद अमेरिका, भारत और फिलिपिन्स, ताइवान की टेंशन बढ़ गई है।
साउथ चाइना सी पर अधिकार जताने से नाराज होकर वियतनाम ने कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में चीन के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके तीन दिन बाद ही चीनी जहाजों ने एक वियतनामी जहाज को टक्कर मार-मार कर डुबो दिया था। पिछले दिनों चीन ने ईस्ट चाइना सी में स्थित सेनकाकू आइलैंड्स के पास जापान की समुद्री सीमा में जहाज भेज दिए थे। चीन को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने भी अपने जंगी जहाज उस इलाके में भेज दिए थे। माना जा रहा है कि चीन ये हरकत इसलिए कर रहा है ताकि कोरोना को लेकर उस पर उठ रहे सवालों से ध्यान भटकाया जा सके, जबकि दुनिया ऐसा मान रही है कि चीन ने अपनी साजिशों को कामयाब बनाने के लिए ही कोरोना वायरस को दुनिया में फैलाया है।
More Stories
टैरिफ और डिपोर्टेशन के मुद्दे पर ट्रंप को कैसे मनाएंगे PM मोदी? जानें क्या कहता है इतिहास
ICC CHAMPIONS TROPHY के सभी टीमों के स्क्वॉड हुई फाइनल, अब बदलाव के लिए फॉलो करना होगा ये नियम
सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत निकलेगा सबसे आगे, ड्रैगन का दबदबा होगा खत्म
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, सलेक्ट कमेटी को भेजा जाएगा
आरजेएस के पाॅजिटव ब्राॅडकास्ट ऑन ह्वील्स का फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म, नोएडा में लोकार्पण