
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना की महामारी और लॉक-डाउन की मुश्किलों में जरूरतमंदों की मदद के लिए गुलशन अरोड़ा व्यापर मंडल अध्यक्ष समाज एवं सेवक की अगुआई में आरोग्य भारती की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पैक एवं मासक बांटस गया स यह आयुर्वेदिक काढ़ा सरकार के आयुष मंत्रालय की दिशानिर्देश से मान्यता प्राप्त है।
यहाँ श्री गुलशन अरोड़ा व्यापर एवं तजिंदर सिंह बग्गा भारतीय जनता पार्टी ने निष्काम भाव से हरि-नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 09 में आयुर्वेदिक काढ़ा, मासक एवं चावल निःशुल्क वितरित किया गया। इस क्षेत्र में यह कार्य बहुत सराहा गया,तथा आज 5000 से अधिक आयुर्वेदिक काढ़ा एवं मासक का फ्री वितरण किया, जिसकी फोटो संकलित की जा रहीं हैं।
सुभाष नगर में पार्क में किया गया
आरएसएस के 16 ब्लॉक दयानंद पार्क, सुभाष नगर-16 ब्लॉक और 17 ब्लॉक के स्वयं सेवकों ने सुन्दर पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण किया। पार्क के पौधो में कीड़ों को मारने की दवाई का छिड़काव भी किया गया स इस कार्य में सतेंदर, चंद्र शेखर, राजकुमार व अन्य बंधुओं का भरपूर सहयोग रहा है। इस कार्य मंे एस.डी.एम.सी. का भरपूर योगदान रहा। वृक्षारोपण व पेड़ों पर दवाई का छिड़काव का कार्य बड़ा सराहनीय रहा। सभी बधाई के पात्र हैं ।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प