नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/फ्रांस/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- फ्रांस के नांतेस में आयोजित एलेक्सिस वस्तिने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर हिमाचल के मंडी के बॉक्सर आशीष चैधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। कोरोना महामारी के दौर में 8 माह बाद किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे आशीष चैधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन कर आने वाले समय में होने वाली गुड टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर अपनी दावेदारी और मजबूत की है।
आशीष चैधरी ने अपनी जीत को स्वर्गीय पिता को समर्पित किया है। आशीष चैधरी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद उनकी पहली प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत हुई है जिसे वह आने वाले टोक्यो ओलंपिक तक जारी रखेंगे। आशीष चैधरी ने अपनी इस जीत के बाद अपनी फेसबुक पेज पर लिखा है कि जीत के लिए सभी का बहुत.बहुत धन्यवादए जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे आशीर्वाद दिया। इधरए आशीष चैधरी के पूर्व में रहे कोच एवं जिला खेल अधिकारी मंडी नरेश वर्मा ने आशीष चैधरी की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
More Stories
केंद्र ने Ola और Uber को भेजा नोटिस, पूछा- iPhone और Android पर क्यों दिखाए जा रहे हैं अलग-अलग किराए?
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से घबरा रही गर्भवती महिलाएं, समय से पहले क्यों करवाना चाहती है डिलीवरी?
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार