
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/फ्रांस/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- फ्रांस के नांतेस में आयोजित एलेक्सिस वस्तिने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर हिमाचल के मंडी के बॉक्सर आशीष चैधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। कोरोना महामारी के दौर में 8 माह बाद किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे आशीष चैधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन कर आने वाले समय में होने वाली गुड टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर अपनी दावेदारी और मजबूत की है।
आशीष चैधरी ने अपनी जीत को स्वर्गीय पिता को समर्पित किया है। आशीष चैधरी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद उनकी पहली प्रतियोगिता में अच्छी शुरुआत हुई है जिसे वह आने वाले टोक्यो ओलंपिक तक जारी रखेंगे। आशीष चैधरी ने अपनी इस जीत के बाद अपनी फेसबुक पेज पर लिखा है कि जीत के लिए सभी का बहुत.बहुत धन्यवादए जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे आशीर्वाद दिया। इधरए आशीष चैधरी के पूर्व में रहे कोच एवं जिला खेल अधिकारी मंडी नरेश वर्मा ने आशीष चैधरी की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
More Stories
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा राहुल गांधी की सजा का मामला
जिनपिंग की मॉस्को यात्रा पर भारत को लेकर रूस के राजदूत का बड़ा फैसला
राहुल की सदस्यता रद्द करने पर कांग्रेस भड़की, कहा-’यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
“लोकतंत्र खतरे में…“, का बैनर लेकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राहुल गांधी के समर्थन में निकाला मार्च
खुद को देश से बड़ा समझते हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर