
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रायपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल को पत्र लिखकर मांग की है कि मुख्यमंत्री मरवाही को बताये की उनके परिवार की सही जाति क्या है। क्या उनका परिवार आदिवासी नही है या फिर सरकार जोगी परिवार से डरकर जानबूझकर उनकी जाति को निरस्त कर दिया गया है।
उन्होने उपचुनाव में प्रचार पर मरवाही क्षेत्र में आये मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सवाल किया कि मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी 17 वर्षों तक कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहे, रायगढ़ आदिवासी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे, और मरवाही आदिवासी सीट से अपने स्वर्गवास तक विधायक रहे। मैं भी मरवाही सीट से 2013 से 2018 तक विधायक रहा हूँ। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आपके द्वारा गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने मेरा जाति प्रमाण पत्र यह कहकर निरस्त कर दिया कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है। आपके द्वारा हमारे परिवार की जाति की जांच कराई गई है जिसमें सिर्फ यही बताया जा रहा है कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है लेकिन मेरे परिवार की सही जाति क्या है, इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। इसलिए आपके आगमन पर मरवाही क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आपसे जानना चाहता है कि मेरे परिवार की सही जाति क्या है?
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और