नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रायपुर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल को पत्र लिखकर मांग की है कि मुख्यमंत्री मरवाही को बताये की उनके परिवार की सही जाति क्या है। क्या उनका परिवार आदिवासी नही है या फिर सरकार जोगी परिवार से डरकर जानबूझकर उनकी जाति को निरस्त कर दिया गया है।
उन्होने उपचुनाव में प्रचार पर मरवाही क्षेत्र में आये मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सवाल किया कि मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी 17 वर्षों तक कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहे, रायगढ़ आदिवासी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे, और मरवाही आदिवासी सीट से अपने स्वर्गवास तक विधायक रहे। मैं भी मरवाही सीट से 2013 से 2018 तक विधायक रहा हूँ। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आपके द्वारा गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने मेरा जाति प्रमाण पत्र यह कहकर निरस्त कर दिया कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है। आपके द्वारा हमारे परिवार की जाति की जांच कराई गई है जिसमें सिर्फ यही बताया जा रहा है कि मेरा परिवार आदिवासी नहीं है लेकिन मेरे परिवार की सही जाति क्या है, इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। इसलिए आपके आगमन पर मरवाही क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आपसे जानना चाहता है कि मेरे परिवार की सही जाति क्या है?
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश