नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि गुरुग्राम जिला की फरुखनगर मंडी, सोहना मंडी, हैली मंडी और खोड़ मंडी में किसानों से बाजरा फसल का खरीद कार्य चल रहा है और अब तक जिला के 60 प्रतिशत किसानों से उनकी फसल खरीदी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा श्मेरी फसल मेरा ब्यौराश् पोर्टल पर पंजीकृत किसानो से ही मंडियों में फसल खरीदी जा रही है और जिला में कुल 15 हजार 313 किसानो ने इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है जिनमे से अब तक 8 हजार 866 किसानो से मंडियों में बाजरे की खरीद की जा चुकी है। श्री खत्री ने कहा कि गुरुग्राम जिला की सभी मंडियों में बाजरा खरीद का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब पहले के मुकाबले मंडियों में टोकन देने की संख्या को भी बढ़ाया गया है जिससे अब खरीद प्रक्रिया में पहले के मुकाबले अधिक तेजी आई है। जिला में फसल खरीदने का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चूका है और जल्द ही बाकि बचा कार्य भी पूरा होगा।
जिला उपायुक्त खत्री ने बताया कि मंडियों में कुल 24 हजार 565 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद पूरी हो चुकी है। साथ ही मंडियों में फसल खरीद के साथ साथ उठान का कार्य भी समय पर पूरा किया जा रहा है। मंडियों में किसानो को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। बीते दिन मंगलवार को जिला की मंडियों में हुई खरीद के बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मोनिका मालिक ने बताया की बीते दिन जिला में 2 हजार 178 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद पूरी हुई है।
उन्होंने बताया की फरुखनगर मंडी में मंगलवार को 600 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। इसी प्रकार, सोहना मंडी में 390 मीट्रिक टन ,हैली मंडी में 1173 मीट्रिक टन और खोड़ मंडी में 15 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है, जिसे मिलाकर कुल 2 हजार 178 मीट्रिक टन फसल की खरीद हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंडियों में पूरी तरह से एक सुरक्षित माहौल के बीच यह खरीद प्रक्रिया की जा रही है। सभी मंडियों के एंट्री पॉइंट्स पर किसानो को सैनिटाइज करते हुए एंट्री दी जा रही है और बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। मंडियों में सामाजिक दुरी की भी उचित तौर से पालना की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा इस बात का मुख्य तौर पर ध्यान रखा जा रहा है कि मंडियों में किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न आए और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करते हुए उनकी फसल खरीदी जाए।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन; एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर एफआईआर हुई दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप