नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस व उत्तमनगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही मे उत्तमनगर की काली बस्ती से दो स्नेचर व एक उनका सहयोगी रिसिवर को पकड़ा है। एएटीएस ने एक मोबाईल फोन को ट्रैक करने के दौरान उक्त आरोपियों का पता लगाया और कार्यवाही करते हुए उन्हे पकड़ लिया। पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है जिसके पास से मोबाईल फोन बरामद हुआ है। उसी से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त आरोपियों को पकड़ पाई है।
जिला पुलिस के अनुसार जिले की एएटीएस टीम व उत्तमनगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए उत्तमनगर काली बस्ती से दो स्नेचर गौतम उर्फ मोनी निवासी काली बस्ती उत्तमनगर व रिसिवर पुष्पेन्द्र पुत्र खानचंद निवासी टी-कैंप कुष्णा कालोनी काली बस्ती उत्तमनगर, जो कि उनका चोरी का माल खरीदता व बेचता था तथा एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस तीसरे आरोपी दीपक उर्फ बबलु उर्फ पागल को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि सर्विलांस के जरिये एएटीएस टीम एक फोन का ढूंढ रही थी जब उसकी लोकशन मिली तो पुलिस ने थाना पुलिस के साथ मिलकर चोर को पकड़ लिया। मगर वह नाबालिग निकला जिस पर उसने पूछताछ के दौरान गौतम व दीपक की जानकारी दीं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरंत गौतम को पकड़ लिया लेकिन दीपक पुलिस के हाथ नही लगा। गौतम से मिली जानकारी पर पुलिस ने रिसिवर पुष्पेन्द्र को भी पकड़ लिया। हालांकि दीपक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से स्नैच किया हुआ फोन बरामद कर लिया है।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चांदी तस्करों का गिरोह गिरफ्तार
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन