
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस व उत्तमनगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही मे उत्तमनगर की काली बस्ती से दो स्नेचर व एक उनका सहयोगी रिसिवर को पकड़ा है। एएटीएस ने एक मोबाईल फोन को ट्रैक करने के दौरान उक्त आरोपियों का पता लगाया और कार्यवाही करते हुए उन्हे पकड़ लिया। पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है जिसके पास से मोबाईल फोन बरामद हुआ है। उसी से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त आरोपियों को पकड़ पाई है।
जिला पुलिस के अनुसार जिले की एएटीएस टीम व उत्तमनगर पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही करते हुए उत्तमनगर काली बस्ती से दो स्नेचर गौतम उर्फ मोनी निवासी काली बस्ती उत्तमनगर व रिसिवर पुष्पेन्द्र पुत्र खानचंद निवासी टी-कैंप कुष्णा कालोनी काली बस्ती उत्तमनगर, जो कि उनका चोरी का माल खरीदता व बेचता था तथा एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस तीसरे आरोपी दीपक उर्फ बबलु उर्फ पागल को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि सर्विलांस के जरिये एएटीएस टीम एक फोन का ढूंढ रही थी जब उसकी लोकशन मिली तो पुलिस ने थाना पुलिस के साथ मिलकर चोर को पकड़ लिया। मगर वह नाबालिग निकला जिस पर उसने पूछताछ के दौरान गौतम व दीपक की जानकारी दीं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरंत गौतम को पकड़ लिया लेकिन दीपक पुलिस के हाथ नही लगा। गौतम से मिली जानकारी पर पुलिस ने रिसिवर पुष्पेन्द्र को भी पकड़ लिया। हालांकि दीपक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से स्नैच किया हुआ फोन बरामद कर लिया है।
More Stories
शरीर में कम या ज्यादा पोटैशियम से अचानक हार्ट अटैक का खतरा
रामनवमी पर दिल्ली अलर्टः कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकला जुलूस, ड्रोन से हो रही निगरानी
चीन के वैज्ञानिकों का दावा, चंद्रमा पर कांच की मोतियों में जमा है 30 हजार करोड़ लीटर पानी
क्या अमर हो जाएगा इंसान? रिवर्स एजिंग में वैज्ञानिकों को मिली पहली सफलता!
युरेनस पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, नासा ने जारी की तस्वीर
कर्नाटक में 80 साल के येदि को फिर भाजपा की कमान, भाजपा की मजबूरी या कुछ और