
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- अभी हाल ही में सीता पुरी में हुए एक हत्या के मामले में वांछित कुख्यात इंटर स्टेट सुपारी किलर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है। द्वारका की स्पेशल स्टाफ टीम ने उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि इस मामले में अभी दो आरोपी फरार बताये जा रहे है। लेकिन पुलिस जल्द ही उन्हे भी पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस ने आरोपी से एक आधुनिक रिवाल्वर व पांच जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लाॅक डाउन का फायदा उठाकर कुछ और वारदात करने की कोशिश में था। तथा आरोपी दिल्ली एनसीआर का डाॅन भी बनने का सपना रखता था।
इस संबंध में द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अलफोंस ने बताया कि एएटीएस की यह एक बड़ी सफलता है। साथ ही उन्होने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान जिला व थाना पुलिस ने अनेको अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचाने का सराहनीय काम किया है। उन्होने बताया कि हाल ही में सीतापुरी में हुई गोलीबारी की एक वारदात में तीन अपराधियों ने जिनमें एक की पहचान नितिश तिवारी के रूप में हुई थी ने मिलकर गौरव उर्फ काकू व विक्की उर्फ टककर पर गोलियां चलाई थी जिसमें गौरव मौक पर ही मर गया था और विक्की घायल हो गया था। विक्की ने ही नितिश तिवारी की पहचान पुलिस को बताई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए द्वारका स्पेशल स्टाफ की टीम इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व मंें एसआई रंजीव त्यागी, बिजेन्द्र व महेन्द्र, एएसआई उमेश तथा सिपाही जितेन्द्र, उपेन्द्र, रवि, संदीप, कुलभुषण व मनोज ने एसीपी जोगेन्द्र जून के मार्ग निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही आरंभ की। पुलिस ने मौक के साक्ष्य जुटाये सीसीटीवी फुटेज खंगाली और अपने गुप्तचरों से सूचानाये मांगी। आखिर 29 मई को पुलिस को सूचना मिली की सीतापुरी मर्डर केस का एक आरोपी सीतापुरी में आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही आरंभ की और सूचना के अनुसार क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने आरोपी को डाबड़ी स्थित दादा देव अस्पताल के पास से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपी की पहचान गुलफाम उर्फ गुल्लु पुत्र इकबाल निवासी डीडीए फ्लैट्स पाॅकेट-11 नरेला तथा स्थाई पता गांव पारसोली जिला मुजफफनगर यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से एक आधुनिक रिवाल्वर व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस का कहना है कि आरोपी 10 साल पहले दिल्ली में आया था लेकिन गलत संगत व बुरी आदतों के चलते वह अपराध की दुनिया में चला गया। आरोपी गुलफाम का दिल्ली एनसीआर का डाॅन बनने का सपना है। जो दिल्ली, यूपी व राजस्थन के अलावा कई स्टेटों में सुपारी लेकर मर्डर व दूसरी वारदातों को अंजाम देता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसकी मुलाकात नितिश तिवारी से जेल में हुई थी। उसी ने विक्की टककर को मारने के लिए कहा था। और सीतापुरी की लाखों की मंथली का हवाला दिया था। उनके साथ एक बदमाश और था। लेकिन इस गोली कांड में विक्की बच गया था और उसका सहयोगी गौरव मारा गया था। हालांकि तीनों आरोपी विक्की को मारने आये थे। पुलिस ने बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए गुलफाम एक छोटा सा ढाबा भी चलाता था। जिसकी आड़ में वह वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने गुलफाम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गुलफाम से पूछताछ कर रही है ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके।
More Stories
पर्यावरण, जल संरक्षण, जलवायु पविर्तन पर दिल्ली के स्कूलों में बूटकैंप की शुरूआत
अमूल बं्राड के नाम पर बेचा जा रहा नकली घी और मक्खन, पांच गिरफ्तार
कंप्यूटर ट्यूटर ने अपने कजिन भाई के साथ मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार
खनन पाबंदी के बाद वन्यजीवों व परिंदों से आबाद हो रही अरावली की पहाड़ियां
नही रहे महाभारत के शकुनि गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में हुआ निधन;
खत्म हो गया पहलवानों का आंदोलन! नौकरी पर लौटे तीनों बड़े पहलवान