नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/टिकरी बार्डर/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नए कृषि बिल के विरोध में पिछले 5 दिन से टीकरी बॉर्डर पर बैठे किसानो को अपना समर्थन देने के लिए नजफगढ से आम आदमी पार्टी के नेता बहादुरगढ़ पंहुचे और किसानों से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आप के इस दल का नेतृत्व मास्टर मंजीत व पूनम वर्मा ने किया।
गौरतलब है की 4 दिन से टिकरी बॉर्डर पर डेरा जमाये किसानों ने बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड जाने से साफ इनकार कर दिया है। उनकी सरकार से मांग है की वह सिर्फ जंतर मंतर या फिर रामलीला मैदान में अपना धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से करना चाहते है। भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर डागर का कहना है की गृहमंत्री अमित शाह ने जो शर्त रखी है वह हमें मंजूर नहीं है। यह किसानों का अपमान है। हम यहां से नहीं हटेंगे। हम बुराड़ी ग्राउंड नहीं जाएंगे, वह पार्क नहीं ओपन जेल है। उनका कहना है की बुराड़ी मैदान जाने के बजाय वह पांच (नेशनल हाईवे) को जाम कर दिल्ली की घेराबंदी करेंगे। पंजाब और हरियाणा से आये किसानो ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को कोसते हुए कहा की शर्त के साथ हमें सरकार का बातचीत करने का प्रस्ताव मंजूर नहीं है। अगर सरकार बिना शर्त बातचीत करना चाहती है तो वो तैयार है।
दिल्ली के बॉर्डरों पर आंदलोन कर रहे किसानो को आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है। टीकरी बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानो के बीच नजफगढ़ से आप नेता मास्टर मंजीत सिंह और उत्तम नगर से आप नेत्री एवं डीएमसी की नोडल अधिकारी पूनम वर्मा भी पहुंची। आप नेत्री पूनम वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देशों के अनुसार आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्त्ता किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए सेवादार की भूमिका निभाएगी। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की गृह मंत्री एक साजिश के तहत सभी किसानो को बुराड़ी भेजना चाह रहे है ताकि वहाँ पर पूरी दिल्ली की पुलिस लगाकर किसानो को नजरबंद किया जा सके। वही आप नेता मास्टर मंजीत सिंह ने कहा की हमारी पार्टी किसानो के लिए लंगर, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था करेगी और जब तक केंद्र सरकार किसानो के काले कानून को वापिस नहीं ले लेती तब तक हम किसानों के साथ खड़े रहेंगे।
फिलहाल किसान इस बार सरकार से आरपार की लड़ाई करने के मूड में है और वे बुराड़ी जाने को कतई तैयार नहीं है। क्योकि उनका मानना है की बुराड़ी का निरंकारी मैदान उनके लिए एक अस्थायी जेल है। वे सरकार से शर्त के साथ बिलकुल बातचीत करने को तैयार नहीं है।
More Stories
दिल्ली में ‘रामायण’ पर ‘महाभारत’! अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने दिया था ये बयान
‘आपने मुझे गालियां दीं लेकिन मेरी लड़ाई देश बचाने की है- केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा सत्र: केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की कानून व्यवस्था बदतर
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ का आगाज